Rohit Sharma ने मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों को बताया हार का जिम्मेदार, कह दी ये बड़ी बात

 
Rohit Sharma ने मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों को बताया हार का जिम्मेदार, कह दी ये बड़ी बात

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में इंडिया को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के हाथ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से गंवानी पड़ी है. भारत को तीसरे और फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 21 रनों से हरा दिया है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया से जीत के लिए मिले 270 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 248 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस हार में भारत के बल्लेबाजों ने अहम भूमिका निभाई. टीम इंडिया को कोई भी बल्लेबाज इस मैच में नहीं चल पाया. सिर्फ विराट कोहली ने ही अर्धशतक ठोका. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल पाया. वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाजों के साथ-साथ तेज गेंदबाजों ने भी शानदार गेंदबाजी की. जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया को जीत नसीब हुई.

बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन से हारे मैच

इस कारारी हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, मुझे नहीं लगता कि ये बहुत अधिक रन थे. हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की है. साझेदारी महत्वपूर्ण है और आज हम ऐसा करने में विफल रहे. आप इस प्रकार के विकेटों में खेलते हुए बड़े हुए हैं. यह महत्वपूर्ण है कि आप अपने प्लांस को अप्लाई करें.

WhatsApp Group Join Now

रोहित ने आगे कहा कि, अच्छी शुरुआत के बाद एक बल्लेबाज के लिए यह महत्वपूर्ण था कि वह खेल को गहराई तक ले जाए. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस सीरीज से कई सीख मिली हैं. हम जनवरी से खेले गए 9 वनडे मैचों से काफी सकारात्मक चीजें ले सकते हैं. अब हमें उन पर काम करना होगा.

हमें यह समझने की जरूरत है कि हमें कहां सुधार करने की जरूरत है. ये सभी की मिल जुली विफलता है. हम इस सीरीज से काफी कुछ सीख सकते हैं. रोहित ने आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को जीत का श्रेय दिया. रोहित ने कहा कि उनके दोनों स्पिनरों और उनके तेज गेंदबाजों ने भी दबाव बनाया. जिसके चलते हमें हार मिली.

मैच का पूरा हाल

ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरूआत करने के लिए ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श आए. दोनों पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े. टीम के लिए ट्रैविस हेड ने 33, कप्तान स्टीव स्मिथ को 0 और मिचेल मार्श को 47 रन का योगदान दिया. इन तीनों को हार्दिक ने आउट किया. इसके बाद वॉर्नर को 23 और लाबुस्चगने को 28 रन पर आउट कुलदीप ने कर दिया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया 49 ओवर में 269 रन पर ढेर हो गई. भारत की टीम ने 49 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 248 रन बनाए. जिसके चलते भारत ने 21 रन से मैच गंवा दिया.

ये भी पढ़ें : IND Vs PAK Video: अर्शदीप पर बीच मैदान पर भड़के रोहित, वीडियो देख जानें असली वजह

Tags

Share this story