Rohit Sharma: भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक दिया है. इससे पहले मैच के पहले दिन के तीसरे सेशन में रोहित शर्मा शानदार अर्धशतक ठोका था. जिस पिच पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे थे. उसी पिच पर रोहित ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए शतक जड़ दिया है. रोहित शर्मा मैच के पहले दिन की समाप्ति पर 56 रनों पर नाबाद लौटे थे. जिसके बाद रोहित ने मैच के दूसरे दिन के दूसरे सेशन में अपना शतक बनाया. ये रोहित के टेस्ट करियर का 9वां शतक है.
रोहित शर्मा ने जड़ा शतक
रोहित शर्मा ने आज पहले अश्विन और पुजारा, विराट कोहली और इसके बाद सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर अपनी पारी को आगे बढ़ाया. रोहित ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर अपना शतक पूरा किया. रोहित शर्मा ने अपनी इस शतकीय पारी के पहले 50 रन काफी ज्यादा तेजी से बनाया. इस मैच में रोहित शर्मा ने 171 गेंदों में 14 चौके और 2 छक्के के साथ 100 रन बनाए.
रोहित ने कमिंस को जड़ा छक्का
इस पारी के दौरान भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की शॉर्ट गेंद पर एक शानदार छक्का ठोका. रोहित ने कमर से उपर उठकर छाती की ओर आती गेंद पर फुट शॉट खेला. जिसके साथ ही गेंद बाउंड्री लाइन के बाहर जाकर गिरी.
Rohit Sharma video
मैच का हाल
इस मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 63.3 ओवर में 177 रन बनाए. जिसके जवाब में 24 ओवर में भारतीय टीम ने 1 विकेट खोकर 77 रन बना लिए हैं. इस मैच में भारत की और से रविंद्र जडेजा ने 4 और आर अश्विन ने 5 विकेट अपने नाम कीं. तो वहीं इस मैच में अब तक एकमात्र अर्धशतक भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने लगाया है.
मैच के दूसरे दिन रोहित शर्मा और आर अश्विन को क्रीज पर आए. जहां अश्विन 23 रन बनाकर आउट हो गए. तो क्रीज पर आए पुजारा 14 गेंदों में 1 चौके के साथ 7 रन बनाकर आउट हो गए. इसके साथ ही विराट कोहली भी 12 रन बनाकर आउट हो गए. इस समय भारत के लिए रोहित शर्मा 85 और सूर्यकुमार यादव 12 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
भारत
रोहित शर्मा
केएल राहुल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
श्रीकर भरत
रविंद्र जडेजा
आर अश्विन
अक्षर पटेल
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया
डेविड वॉर्नर
उस्मान ख्वाजा
मारनस लाबुस्चगने
स्टीवन स्मिथ
मैट रेनशॉ
पीटर हैंड्सकॉम्ब
एलेक्स केरी
पैट कमिंस (सी)
नाथन लियोन
टॉड मर्फी
स्कॉट बोलैंड
ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे