Rohit Sharma Viral Video हिटमैन ने हार के बाद अपने गगनचुंबी छक्कों को लेकर कही ये बड़ी बात, देखें वीडियो

Rohit Sharma Viral Video एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर 4 राउंड के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने इंडिया को हरा दिया. जिसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच के बाद कहा कि आप किसी भी पिच, किसी भी स्थिति जब आप 180 रन बनाते हैं तो यह एक अच्छा स्कोर है लेकिन हमें सीखने को मिला कि कोई भी स्कोर सेफ नहीं है. पाकिस्तान ने हमसे बेहतर खेला. ये मैच बड़े दबाव वाला होता है. रिजवान और नवाज ने शानदार बल्लेबाजी की. इसके दूसरी पारी में पिच बल्लेबाजी के लिए थोड़ी बेहतर हो जाती है.
इस मैच में रोहित ने बल्ले से भी कमाल दिखाते हुए आतिशी शॉट खेले. उन्होंने शुरूआती ओवर्स में ही पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धूनाई की. रोहित ने 16 गेंदों में 3 चौके और 2 गगनचुंबी छक्कों के साथ 28 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस पारी के दौरान रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट 175.0 का रहा.
Rohit Sharma Viral Video
इस मैच में रोहित ने बेहतरीन कप्तानी की लेकिन पाकिस्तान के बल्लेबाज अंत में भारत पर हवी रहे और मैच उन्होंने 5 विकेट से जीत लिया. अब भारतीय टीम को अपना अगला मैच 6 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलना है. भारत के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना जरूरी होगा.

मैच का हाल
इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आतिशी शुरूआत की और 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 181 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 19.5 ओवर में 185 रनों को हासिल कर भारत पर 5 विकेट से जीत हासिल कर ली. इस मैच में भारत के लिए कोहली ने 60 तो वहीं रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 28-28 रनों की आतिशी पारी खेली.
ये भी पढ़ें : IND Vs PAK Video: अर्शदीप पर बीच मैदान पर भड़के रोहित, वीडियो देख जानें असली वजह