IND vs SL : इंडिया के लिए कप्तान रोहित खेलेंगे 400वां अंतरराष्ट्रीय मैच, जानें कौन है सबसे ज्यादा मैच खेलने वाला खिलाड़ी

 
IND vs SL : इंडिया के लिए कप्तान रोहित  खेलेंगे 400वां अंतरराष्ट्रीय मैच, जानें कौन है सबसे ज्यादा मैच खेलने वाला खिलाड़ी

IND vs SL : भारत और श्रीलंका के बीच 12 मार्च को सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच (India vs Sri Lanka 2nd Test) खेला जाने वाला है। ये मैच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए स्पेशल होने वाला है। इसलिए भारतीय टीम (India) इस मैच को जीतकर रोहित के लिए खास बनाना चाहेगी।

श्रीलंका के खिलाफ होने वाला ये डे-नाईट टेस्ट मैच रोहित शर्मा का 400 वां इंटरनेशन मैच (Rohit Sharma 400th International Match) होने वाला है। रोहित शर्मा 9वें ऐसे खिलाड़ी होंगे जो भारत के लिए 400 मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे।

भारत के सचिन तेंदुलकर सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के मामले में नंबर 1 पर काबिज हैं। उन्होंने 664 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलें हैं। जबकि श्रीलंका के महिला जयवर्धने 652 मैचों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

WhatsApp Group Join Now

रोहित ने 35 साल की उम्र तक इंडिया के लिए 44 टेस्ट, 230 वनडे और 125 टी-20 मैच खेले हैं। इसी के साथ रोहित के कुल अंतरराष्ट्रीय मैचों की संख्या 399 हो गई है। इसके अलाव रोहित टीनों फॉरमेट में टीम की कमान संभाल रहे है। उन्होंने टेस्ट में 3076 , वनडे में 9283 और टी-20 में 3313 रन बनाए है।

भारतीय टीम जब श्रीलंका के खिलाफ बेंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेलने उतरेगी तो उसका लक्ष्य कप्तान रोहित शर्मा को जीत का तोहफा देने का होगा। भारत के लिए सचिन तेंदुलकर – 664, एमएस धोनी – 538, राहुल द्रविड़ – 509, विराट कोहली – 457, मोहम्मद अजहरुद्दीन – 433, सौरव गांगुली – 424, अनिल कुंबले – 403, युवराज सिंह – 402 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं।

ये भी पढ़ें : Indian Cricket Team : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना भारतीय टीम के लिए मुश्किल, इस पूर्व क्रिकेटर ने दिया बयान

जरूर देखें : Rohit Sharma के बाद यह तीन खिलाड़ी बन सकते हैं कप्तानी के दावेदार!

https://www.youtube.com/watch?v=TfoSPFCe08Q

Tags

Share this story