Rohit Sharma की इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले रिपोर्ट आई निगेटिव, फैंस के बीच दौड़ी खुशी की लहर
Rohit Sharma : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. जिसके बाद रोहित शर्मा के फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है. रोहित के फैंस काफी समय से हाताश और निराशा थे. रोहित को इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से शुरू हुए टेस्ट मैच में खेलते हुए ना देख पाना फैंस के लिए दुखद था लेकिन अब रोहित को उनके फैंस जल्द ही मैदान पर दोबारा छक्के चौके लगाते हुए देख पाएंगे.
आपको बता दें कि रोहित शर्मा COVID-19 से ठीक हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित शर्मा की कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिसके बाद अब रोहित इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज (T20I Series) में खेलते नजर आएंगे. रोहित को टी-20 और वनडे टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे.
भारतीय टीम (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ (ENG vs IND) 1 जुलाई से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेलने वाली है. इस सीरीज के शुरू होने से ही पहले कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित (Corona Positive) हो गए हैं. जिसके बाद से रोहित को क्वारिंटाइन होना पड़ा था और वो टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे.
जिसके बाद टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान भारतीय स्टार बैटर रोहित शर्मा को सौंपी गई है. जबकि दूसरे टी20 के बाद सभी सीनियर खिलाड़ीयों की वापसी कराई गई है. वनडे सीरीज में भी बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की वापसी हुई है.
Rohit Sharma
टी20 के लिए टीम इंडिया का दल
पहले टी20 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
दूसरे और तीसरे टी20 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक.
वनडे के लिए टीम इंडिया के सदस्य
वनडे के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जे बुमराह , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.