RR vs GT: पहले संजू ने दिया जायसवाल को धोखा, फिर राशिद ने अपनी लहराती गेंद से हवा में उड़ा दीं अश्विन की गिल्लियां, देखें वीडियो

RR vs GT: गुजरात टाइटंस के लेग स्पिनर राशिद खान ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में तहलका मचा दिया है. उनकी लहराती गेंदों के आगे राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन पानी मांगते हुए नजर आए. अश्विन राशिद की गेंदों पर लगातार बीट होते रहे और आखिर में राशिद ने अश्विन का स्टंप उखाड़ गिल्लियां हवा में बिखेर दीं. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर वीडियो पर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. ये वीडियो राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के बीच खेले जा रहे आईपीएल (IPL 2023) के 48वें मैच का है.
संजू ने जायसवाल को कराया आउट
दरअसल राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों के आगे रास्थान के ओपनर जोस बटलर 8 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान संजू क्रीज पर आए लेकिन उन्होंने दूसरे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को पावर प्ले के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर रन आउट करवा दिया. इसके बाद संजू खुद आउट होकर चले गए.
राशिद ने उड़ाईं अश्विन की गिल्लियां
संजू के जाने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए रविचंद्रन अश्विन आए. उनके सामने राशिद खान पारी का आठवां ओवर डालने के लिए आए. इस ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर राशिद ने अश्विन को बीट कर दिया. इस ओवर की अंतिम गेंद को अश्विन लेग साइट पर खेलने के लिए गए और राशिद की लेग स्पिन पर अपना ऑफ स्ंटप उखड़वा बैठे.
इस मैच में खबर लिखे जाने तक राजस्थान ने पहले खेलते हुए 19 ओवर में 8 विकेट खोकर 98 रन बना लिए हैं. राजस्थान के लिए संजू सैमसन ने 20 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के के साथ 30 रन बनाए.
RR vs GT की प्लेइंग 11
राजस्थान
यशस्वी जायसवाल
जोस बटलर
संजू सैमसन (w/c)
देवदत्त पडिक्कल
शिमरोन हेटमायर
ध्रुव जुरेल
रविचंद्रन अश्विन
ट्रेंट बोल्ट
एडम ज़म्पा
संदीप शर्मा
युजवेंद्र चहल
गुजरात
रिद्धिमान साहा (W)
हार्दिक पांड्या (C)
विजय शंकर
डेविड मिलर
अभिनव मनोहर
राहुल तेवतिया
राशिद खान
मोहित शर्मा
नूर अहमद
मोहम्मद शमी
जोशुआ लिटिल
ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी