IPL 2023: Wriddhiman Saha ने लूटी महफिल, चीते जैसी छलांग लगाकर पकड़ी हैतरअंगेज बॉल, देखें वीडियो
IPL 2023: गुजरात टाइंट्स की टीम के विकेटकीपर बल्लेबाजी रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उन्हें भारत के बेस्ट विकेटकीपर में क्यों गिना जाता है. वो काफी समय तक टीम इंडिया की भी विकेटकीपिंग के लिए पहली पसंद थे. जिसके बाद बीसीसीआई से कई सारे विवादों के बाद उनकी टीम इंडिया से छुट्टी कर दी गई. ऐसे में अब उनका जलवा सिर्फ आईपीएल में देखने के लिए मिलता है. ऐसे में शुक्रवार को हुए राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के मैच में उन्होंने कुछ ऐसा हैरतअंगेज करतब कर दिखाया जिसे देख हर कोई हैरान रह गया.
रिद्धिमान साहा की छलांग देख सब हैरान
दरअसल इस मैच में जब राजस्थान की पारी खेली रही थी तब गुजरात की ओर से स्पिनर नूर अहमद गेंदबाजी कर रहे थे. इस दौरान उनके सामने बाएं हाथ के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने हेटमायर को लेग स्टंप पर एक गेंद डाली जो पड़ने के बाद और ज्यादा बाहर चली गई और लगभग पिच की पट्टी से बाहर उतर गई थी.
ऐसे में एक्शन में रिद्धिमान साहा आए. उन्होंने अपनी दाईं ओर एक जबरदस्त छलांग लगाते हुए गेंद को पकड़ लिया. जिसे देख कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ-साथ मैदान पर मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. अगर ये गेंद निकल जाती तो चार रन पक्के थे ऐसे में जैसी ही रिद्धिमान साहा ने बॉल को पकड़ा वैसे ही नूर अहमद ने भी राहत की सांस ली.
रिद्धिमान साहा ने बल्ले से भी दिखाया दम
इस मैच में रिद्धिमान साहा ने लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात के लिए शानदार बल्लेबाजी भी की उन्होंने 34 गेंदों में 120 की स्ट्राइक रेट से 5 चौके लगाकर 41 रन की नाबाद पारी खेली. गुजरात को जीत दिलाने में रिद्धिमान साहा का अहम योगदान रहा. इस समय गुजरात की टीम प्वाइंट्स टेबल में 14 अंक लेकर नंबर 1 टीम बनी हुई हैं और वो लगभग प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है.
मैच का पूरा हाल
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गए इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले ल्लेबाजी करते हुए 17,5 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 118 रन बनाए है. राजस्थान से मिले 119 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने इस मुकाबले को एकतरफा बना दिया और 13.5 ओवर में 119 रन बनाकर 9 विकेट से जीत दर्ज कर ली.
ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी