RR vs LSG: अश्विन की लहराती गेंद ने डंडा तोड़ हवा में उड़ाईं बल्लेबाजी की गिल्लियां, देखें ये धांसू वीडियो
RR vs LSG: राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपनी लहराती गेंद से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में तहलका मचा दिया है. दरअसल आईपीएल (IPL 2023) के 26वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और लखनखऊ सुपर जायंट्स (RR vs LSG) के बीच जोरदार भिड़त देखने को मिल रही है. इस मैच में अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल कीं. उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 5.75 की इकनॉमी से 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. इसमें से एक विकेट लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कायल मेयर्स का था.
अश्विन ने मेयर्स को किया चलता
केएल राहुल और काइल मेयर्स लखनऊ के लिए पारी की शुरूआत करने के लिए आए और उन्होंने एक बार फिर धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली. कायल मेयर्स ने 4 चौके और 3 छक्कों के साथ 51 रन की पारी खेली. इस पारी के दौरान मेयर्स अच्छी लय में नजर आ रहे थे कि तभी उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने बोल्ड कर दिया. जिसका वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.
लखनऊ की पारी का 14वां ओवर रविचंद्रन अश्विन डालने के लिए आए. तो वहीं क्रीज पर मेयर्स 51 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. अश्विन ने तभी ओवर की पांचवी गेंद को डाली. मेयर्स गेंद को टर्न के लिए खेलने के लिए गए और गेंद टप्पा पड़ने के बाद सीधी हो गई. इसी के साथ अश्विन ने मेयर्स का डंडा तोड़ गिल्लियां हवा में बिखेर दीं.
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 154 रन बनाए हैं. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम खबर लिखे जाने तक 14 ओवर में 3 विकेट खोकर 100 रन बना चुकी है.
RR vs LSG की प्लेइंग 11
लखनऊ
केएल राहुल ( कप्तान)
काइल मेयर्स
दीपक हुड्डा
मार्कस स्टोइनिस
क्रुणाल पांड्या
निकोलस पूरन (विकेटकीपर)
आयुष बडोनी
अवेश खान
युद्धवीर सिंह चरक
नवीन उल हक
रवि बिश्नोई
राजस्थान
यशस्वी जायसवाल
जोस बटलर
संजू सैमसन (w/c)
रियान पराग
शिमरोन हेटमायर
ध्रुव जुरेल
रविचंद्रन अश्विन
ट्रेंट बोल्ट
एडम जंपा
संदीप शर्मा
युजवेंद्र चहल
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो