RR vs LSG IPL 2023: राजस्थान और लखनऊ के ये खिलाड़ी आज मचाएंगे खलबली, देखें इनके धमाकेदार आंकड़े

RR vs LSG IPL 2023: आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और लखनखऊ सुपर जायंट्स (RR vs LSG) के बीच आईपीएल (IPL 2023) का 26वां मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. इस मुकाबले में नंबर 1 और नंबर 2 के बीच लड़ाई होने वाली है. अब इस मैच को कौन जीतता है कौन नहीं ये देखना दिलचस्प होने वाला है. जहां एक ओर लखनऊ की जीत का जिम्मा कप्तान केएल राहुल पर तो राजस्थान की जीत का जिम्मा कप्तान संजू सैमसन के उपर होगा. राजस्थान टॉप टीमों में से एक है जो उन्होंने इस टूर्नामेंट पर समय-समय पर साबित किया है. अब इस जंग को देखना काफी ज्यादा मजेदार होने वाला है. फैंस मैच का आनंद स्पोर्ट्स नैटवर्क और जियो सिनेमा पर उठा सकते हैं.
दोनों टीमों के अहम खिलाड़ी
राजस्थान रॉयल्स के धमाकेदार प्रदर्शन की गवाई अंक तालिका चींख-चींख कर दे रही है. इस टूर्नामेंट में राजस्थान को बस एक बार हार का मुंह देखना पड़ा है. आरआर के लिए संजू सैमनस, शिमरोन हेटमायर,ध्रव जुरेल, युजवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्ट आतिशी प्रदर्शन कर रहे हैं जिसके चलते राजस्थान के रथ को रोक पाना किसी भी टीम के लिए काफी ज्यादा मुश्किल हो रहा है.
लखनऊ की टीम का प्रदर्शन भी अब तक शानदार रहा है. इस टीम के लिए सबसे ज्यादा रन निकोलस पूरन ने बनाए हैं. पूरन के अलावा काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, रवि विश्नोई और मार्क वुड धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में इन सभी खिलाड़ियों का इस मैच में चलना काफी ज्यादा रोमांचक होने वाला है.
राजस्थान के धमाकेदार खिलाड़ी
जोस बटलर – मैच 85, रन 2983
यशस्वी जायसवाल – मैच 26, रन 672
संजू सैमसन – मैच 141, रन 3623
ट्रेंट बोल्ट – मैच 81, विकेट 97
युजवेंद्र चहल – मैच 134, विकेट 174
लखनऊ के बेहतरी खिलाड़ी
काइल मेयर्स – मैच 5, रन 139
निकोलस पूरन – मैच 50, रन 991
रवि विश्नोई – मैच 40, विकेट 47
मार्क वुड – मैच 4, विकेट 11
RR vs LSG की संभावित प्लेइंग 11
लखनऊ
केएल राहुल ( कप्तान)
काइल मेयर्स
दीपक हुड्डा
मार्कस स्टोइनिस
क्रुणाल पांड्या
निकोलस पूरन (विकेटकीपर)
आयुष बडोनी
अवेश खान
युद्धवीर सिंह चरक
मार्क वुड
रवि बिश्नोई
राजस्थान
यशस्वी जायसवाल
जोस बटलर
संजू सैमसन (w/c)
रियान पराग
शिमरोन हेटमायर
ध्रुव जुरेल
रविचंद्रन अश्विन
ट्रेंट बोल्ट
एडम जंपा
संदीप शर्मा
युजवेंद्र चहल
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो