RR vs PBKS IPL 2023: राजस्थान की उम्मीदें कायम, अंतिम ओवर में पंजाब को 4 विकेट से हराया

 
RR vs PBKS IPL 2023: राजस्थान की उम्मीदें कायम, अंतिम ओवर में पंजाब को 4 विकेट से हराया

RR vs PBKS IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स ने अपने आखिरी लीग मैच में पंजाब किंग्स को चार विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही राजस्थान की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम हैं .बता दें कि हैदराबाद ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 187 रन का स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में राजस्थान की टीम ने अंतिम ओवर में 4 विकेट शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया.राजस्थान के लिए देवदत्त पडिक्कल ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल ने 50 और शिमरॉन हेटमायर ने 46 रन की पारी खेली.

https://twitter.com/IPL/status/1659618332352581632?s=20

राजस्थान की पारी - 189/6

टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान की शुरुआत खराब रही और उसने जोस बटलर का विकेट दूसरे ही ओवर में गंवा दिया, जो कगिसो रबाडा की गेंद पर आउट हुए. यहां से देवदत्त पडिक्कल और यशस्वी जायसवाल ने 73 रनों की साझेदारी करके पारी को संभाला. अर्शदीप सिंह ने पडिक्कल को चलता कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा. पडिक्कल ने 30 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे. कप्तान संजू से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह सिर्फ दो रन बनाकर चलते बने.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/IPL/status/1659620752298225664?s=20

तीन विकेट गिरने के बाद यशस्वी जायसवाल और शिमरॉन हेटमायर के बीच 47 रनों की साझेदारी हुई, जिसने राजस्थान को मोमेंटम प्रदान किया. यशस्वी जायसवाल ने आठ चौके की मदद से 50 रन बनाए और उनका विकेट नाथन एलिस ने लिया. शिमरॉन हेटमायर ने सिर्फ 28 गेंदों पर 46 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे. रियान पराग ने भी 20 रनों की पारी खेलकर राजस्थान को टारगेट तक पहुंचाने में मदद की. आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 9 रन बनाने थे जिसके बाद ओवर की चौथी गेंद को जुरेल ने छक्के के लिए भेजकर टीम को जीत दिला दी.

हैदराबाद की पारी- 187/5

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रहीऔर उसे पहले ही ओवर में पहला झटका लगा. राजस्थान के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने इस सीजन में शतक लगाने वाले प्रभसिमरन सिंह को दूसरी गेंद पर आउट कर दिया. इसके बाद पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले अथर्व तायदे ने इस मुकाबले में भी अच्छी शुरुआत की, लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए. तायदे को चौथे ओवर की चौथी गेंद पर नवदीप सैनी ने आउट कर दिया। तायदे ने 12 गेंद पर 19 रन बनाए.दोनों के आउट होने के बाद कप्तान शिखर धवन और पिछले मैच में विस्फोटक पारी खेलने वाले लियाम लिविंगस्टोन भी पवेलियन लौट गए.

https://twitter.com/IPL/status/1659588692342890497?s=20

धवन को एडम जम्पा ने छठे ओवर की तीसरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू कर दिया. धवन ने 12 गेंद पर 17 रन बनाए. उन्होंने दो चौके और एक छक्का मारा. उनके बाद अगले ही में लिविंगस्टोन आउट हो गए. उन्हें नवदीप सैनी ने सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया. लिविंगस्टोन 13 गेंद पर नौ रन ही बना सके.इसके बाद क्रीज पर आए सैम करने ने जितेश शर्मा के साथ मिलकर पारी को संभाला दोनें के बीच 64 रन की साझेदारी हुई.सैनी ने जितेश को आउट कर इस साझेदारी का अंत किया. जितेश ने 28 गेंद पर 44 रन की पारी खेली. इसके बाद करन ने शाहरूख के साथ मिलकर पंजाब के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया. दोनों बल्लेबाजों के बीच 37 गेंद पर 73 रन की साझेदारी हुई. करन नें 31 गेंद पर 49 तो शाहरूख ने 23 गेंद पर 41 रन की नाबाद पारी खेली.

RR vs PBKS की प्लेइंग 11

राजस्थान

संजू सैमसन (कप्तान)
यशस्वी जायसवाल
जोस बटलर
देवदत्त पडीक्कल
रियान पराग
शिमरोन हेटमायर
जेसन होल्डर
आर अश्विन
ट्रेंट बोल्ट
युजवेंद्र चहल
के एम आसिफ

पंजाब

शिखर धवन (कप्तान)
प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)
भानुका राजपक्षे
जितेश शर्मा
शाहरुख खान
सैम क्यूरन
सिकंदर रजा
नाथन एलिस
हरप्रीत बराड़
राहुल चाहर
अर्शदीप सिंह

ये भी पढ़ें : IPL 2023- भारत के इन गेंदबाजों ने पिछले साल मचाया था तहलका, क्या इस बार भी उड़ाएंगे गर्दा?

Tags

Share this story