Ruturaj Gaikwad कर सकते हैं भारत के लिए डेब्यू, वीडियो में दिखा बल्लेबाज का धमाकेदार जलवा
Ruturaj Gaikwad : भारतीय टीम में शामिल सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) को वेस्टइंडीज के खिलाफ आज (27 जुलाई) को होने वाले मैच में प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. गायकवाड को मैच से एक दिन पहले नेट्स में जमकर पसीना बहाते हुए देखा गया है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि Ruturaj Gaikwad अपना अंतराष्ट्रीय वनडे डेब्यू कर सकते हैं.
भारतीय टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले दो मैच जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है. ऐसे में कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और कोच राहुल द्रविड (Rahul Dravid) युवा खिलाड़ियो को टीम में मौका दे सकते हैं. ऐसे में गायकवाड और अर्शदीप सिंह दोनों को इस मैच में भारतीय प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है.
ऋतुराज गायकवाड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनको नेट्स पर जमकर पसीना बहाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में ऋतुराज गायकवाड धमाकेदार शॉट्स लगाते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में उनके फैंस टीम इंडिया में उनके खेलने को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं.
Ruturaj Gaikwad
आपको बता दें कि ऋतुराज गायकवाड को आखिरी बार साउथ अफीका के खिलाफ हुई 5 मैचों की घरेलू सीरीज में खेलते हुए देखा गया था. जहां उन्होंने के उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया था. उन्होंने भारत के लिए अब तक सिर्फ 9 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें वो मात्र 135 रन ही बना पाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला है. आज ऋतुराज गायकवाड को अगर वनडे डेब्यू करने का मौका मिलता है तो उनके उपर खुद को सबित करने का दबाव होगा.
ये भी पढ़ें : Murali Vijay ने बीच मैदान पर DK का नाम सुन जोड़े हाथ, देखें ये शर्मसार कर देने वाला वीडियो