Ruturaj Gaikwad Wedding: शादी के बंधन में बंधे गायकवाड़, इस महिला क्रिकेटर संग लिए फेरे

Ruturaj Gaikwad Wedding: चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ शादी के बंधन में बंध गए हैं. गायकवाड़ ने महाराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाली उत्कर्षा पवार (Utkarsha Pawar) के साथ शादी की. 26 वर्षीय गायकवाड़ ने 3 जून, शनिवार को उत्कर्षा पवार के साथ सात फेरे लिए और शादी की तस्वीरें अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम के ज़रिए शेयर कीं. यह तस्वीरें तेज़ी से वायरल हो रही हैं.
गायकवाड़ और उत्कर्षा ने महाराष्ट्र के महाबलेश्वर से शादी की. दोनों ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर कीं. बता दें कि 7 जून से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल (WTC Final) मैच में खेलेगी. मुकाबले के लिए रुतुराज गायकवाड़ को भारतीय स्क्वाड में बतौर स्टैंडबाय खिलाड़ी चुना गया था, लेकिन उन्होंने शादी के चलते अपना नाम वापस ले लिया था.
इन खिलाड़ियों ने कमेंट कर दी बधाई
गायकवाड़ को इन तस्वीरों के ज़रिए शादी की बधाई मिल रही है. इसी में कई खिलाड़ियों ने भी तस्वीरों के ज़रिए इस जोड़े को बधाई दी. खिलाड़ियों में शिखर धवन, महीश तीक्षणा, देवदत्त पाडिक्कल, विजय शंकर, रजत पाटीदार, रवि बिश्नोई, राहुल चाहर, तिलक वर्मा, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, राशिद खान, खलील अहमद, राहुल तेवतिया और दीपक चाहर समेत कई खिलाड़ी शामिल रहे. वहीं फैंस भी तस्वीरों पर जमकर अपना प्यार दिखा रहे हैं. अब तक फोटोज को 8.5 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं तमाम लोग कमेंट कर बधाई दे चुके हैं.
ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो