Ruturaj Gayakwad ने एक बार फिर किया जबरदस्त विस्फोट, 6 छक्के और 18 चौके कूट ठोक डाले 168 रन, देखें वीडियो

 
Ruturaj Gayakwad ने एक बार फिर किया जबरदस्त विस्फोट, 6 छक्के और 18 चौके कूट ठोक डाले 168 रन, देखें वीडियो

आज एक बार फिर विजय हजारे ट्रॉफी  (Vijay Hazare Trophy 2022) में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) ने धामकेदार बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है. इससे पहले खेले गए मैच में गायकवाड ने एक ओवर में 7 छक्के ठोकने का अद्भुत विश्व रिकॉर्ड बनाया था.अब एक बार फिर गायकवाड ने धमाल मचा दिया है.

गायकवाड ने महाराष्ट्र और असम के बीच खेले जा रहे पहले सेमीफाइनल में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक दिया है. इससे पहले उन्होंने महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश के बीच हुए क्वार्टर फाइनल मैच में दोहरा शतक लगाया था.

गायकवाड ने कूटे 18 चौके और 6 छक्के

इस मैच में महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने धाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 126 गेंदों में 133.33 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 18 चौके और 6 छक्के जड़े हुए 168 रन बनाए.  ये उनका विजय हजारे ट्रॉफी के पिछले 9 मैच में सातवां शतक है. गायकवाड के इस शानदार शतक की बदौलत महाराष्ट्र की टीम ने पहले बल्लेबीज करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 350 रन बनाए.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/Shantanu630/status/1597840722203664384?s=20&t=Hm3saX9fPPm3m5Kwwn4HVA

गायकवाड़ के नाम दर्ज हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड

इस मैच में गायकवाड़ ने महज 88 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 11 चौके भी जड़े हैं. ये उनका 71वां लिस्ट ए का मैच है, जिसमें औसत 59 का जबकि स्ट्राइक रेट 101 का है. इसी के साथ गायकवाड़ 350 से ज्यादा चौके के अलावा 100 से ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

इस मैच में असम की टीम 351 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 56 रन बना चुकी है.

एक ओवर में जड़े 7 छक्के

इस पारी के 49वें ओवर में गायकवाड ने यूपी के स्पिन गेंदबाज शिवा सिंह के एक ओवर में 43 रन बटोरे. उन्होंने पहले 5 गेंदों पर छक्का लगाया और पांचवी बॉल नो बॉल थी जिस पर एक और गेंद मिली और उस पर भी उन्होंने गगनचुंबी छक्का जड़ दिया. इस ओवर की लीगल 6ठी गेंद और वैसे सातवीं गेंद पर भी सिक्स लगाकर उन्होंने एक ओवर में 7 छक्के ठोक कुल 43 रन बटोर लिए.

https://twitter.com/BCCIdomestic/status/1597134087470215168?s=20&t=9KAAakJrObDcFgCZ-JGYGg

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story