SA vs WI: वाह क्या बोल्ड है! गेंदबाज ने सनसनाती गेंद पर हवा में उड़ाया बल्लेबाज का स्टंप, देखें वीडियो

SA vs WI: वेस्टइंडीज के धाकड़ गेंदबाज अल्जारी जोसेफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जोसेफ अपनी आग उगलती गदर मचाते हुए नजर आर रहे हैं. ये वीडियो साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच का है. इस वीडियो को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट भी आ रहे हैं. इस वीडियो में अल्जारी जोसेफ साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों के स्टंप उखाड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस तीन मैचों की टी20 सीरीज़ में वेस्टइंडीज़ ने 2-1 से अपने नाम कर लिया है.
अल्जारी जोसेफ ने उड़ाया गर्दा
अल्जारी जोसेफ ने मैच के 19वें ओवर में एक के बाद एक तीन विकेट लेकर मैच का रुख बदल दिया. उन्होंने पहले रिजा हेन्रिक्स और हेनरी क्लासेन को आउट किया पार्नेल हिल को आउट किया. उन्होंने गेंद को अंदर स्टंप में घुसाते हुए पार्नेल के स्टंप तोड़ दिए. जिसका वीडियो तहलका मचा रहा है.
इस मैच में शुरू में जोसेफ ने 2 विकेट लिए थे. जिसके बाद उन्होंने अपने आखिरी ओवर में तीन विकेट झटककर अपने 5 विकेट पूरे किए. उनकी इस शानदार गेंदबाजी को देखकर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों के साथ-साथ सभी फैंस भी हैरान रह गए.
मैच का पूरा हाल
ये मैच जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया था. जहां वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 220 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 213 रन ही बना सकी. इस मैच में टीम के गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने 5 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका के हाथों से जीत छीन ली.
ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो