आखिरी ओवर में Sachin Tendulkar ने की थी गेंदबाजी, दक्षिण अफ्रीका को चाहिए थे 6 रन, जानिए कौन जीता था मैच

  
आखिरी ओवर में Sachin Tendulkar ने की थी गेंदबाजी, दक्षिण अफ्रीका को चाहिए थे 6 रन, जानिए कौन जीता था मैच

1993 को India और South Africa के बीच हीरो कप का सेमीफाइनल मैच हो रहा था। भारतीय क्रिकेट टीम शुरुआत में ही खराब बल्लेबाजी करते हुए 53 रन पर चार विकेट खो चुकी थी। पूरे मैच के स्कोर को देखा जाए तो 50 ओवर में भारत सिर्फ 195 रन बना पाई।

अब दक्षिण अफ्रीका 196 रन के लक्ष्य के साथ दूसरी पारी के लिए उतरा। शुरुआत में भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। दक्षिण अफ्रीका के 60 रन पर ही 3 विकेट गिर गए।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए हडसन ने 112 गेंदों में 62 रन बनाए। हडसन की पारी ने कई हद तक दक्षिण अफ्रीका की टीम को संभाला। हालांकि भारतीय गेंदबाज भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को रन बनाने पर मुश्किल कर रहे थे।

https://twitter.com/CrickeTendulkar/status/1463337058219401216?s=20

मैच का अंतिम ओवर सबसे रोमांचक रहा। अंतिम ओवर में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 6 रन थे। और गेंदबाजी कर रहे थे सचिन तेंदुलकर। सबसे हैरान कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का वह फैसला था जिन्होंने अंतिम ओवर में सचिन को गेंदबाजी करने दिया था।

सचिन के ओवर की पहली गेंद पर बल्लेबाज ने एक्स्ट्रा कवर पर शॉट खेला और तत्काल बल्लेबाज दूसरा रन लेने के चक्कर में आउट हो गया।‌ वहीं दूसरी और तीसरी गेंद पर दक्षिण अफ्रीकी टीम को कोई रन नहीं मिला और चौथी गेंद पर 1 रन बना और फिर पांचवी गेंद खाली चली गई।

एक गेंद बचा था और दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 4 रन बजे थे। लेकिन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कमाल कर दिया। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज सिर्फ 1 रन ले सके और भारत को सेमीफाइनल में जगह मिल गई।

https://youtu.be/-zKJ9PlmZ7E

ये भी पढ़ें: जब Sunil Gavaskar ने खा ली थी कसम, कुछ भी हो जाए नहीं बनाऊंगा रन इस मैच में

Share this story

Around The Web

अभी अभी