रिटायरमेंट के बाद भी करोड़ों कमाते हैं सचिन तेंदुलकर, जानिए उनकी कमाई के रास्ते और कुल संपत्ति
भारत में क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं बल्कि कमाई का एक जरिया और भावना बन चुका है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर साल 2003 में सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया था मगर रिटायरमेंट के बाद भी वह दुनिया के सबसे अमीर एथलीटों में से एक हैं।
सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट इतिहास में ऐसे कई रिकॉर्ड बनाए हैं जिनको तोड़ना कठिन है। रिटायरमेंट के इतने दिनों बाद भी नाउन के पॉपुलरिटी में कमी आई है नहीं उनके कमाई में।
कुल 834 करोड़ के मालिक हैं क्रिकेट के भगवान
इतनी बड़ी संपत्ति के मालिक होने का श्रेय सिर्फ क्रिकेट को नहीं बल्कि अन्य सेक्टर को भी जाता है। सूत्रों के अनुसार साल 2021 में सचिन की कुल कमाई 120 मिलियन डॉलर हो चुकी हैं। बता दें कि इन कमाई का जरिया है कि सचिन इन दिनों देशी और विदेशी विज्ञापनों, फैशन और कमर्शियल ब्रांड और स्पॉन्सरशिप के जरिये खूब पैसा कमा रहे हैं।
अभी तत्काल में वो कोका कोला, एडिडास, बीएमडब्लू इंडिया, तोशिबा, जिलेट समेत कई ब्रांड्स का प्रचार प्रसार करते हैं जिसके जरिये वह करोड़ों रुपये कमाते हैं। गौरतलब हैं कि आपको साल 2011 से 2013 के बीच सचिन ने केवल कोका कोला के साथ करार से लगभग 1.25 मिलियन डॉलर की कमाई की थी।
पूरी जिंदगी क्रिकेट खेलने के फलस्वरूप भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से सचिन तेंदुलकर को हर महीने 50 हज़ार रुपये का भुगतान किया जाता है। इतना ही नही सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न मिलने के बाद सचिन को इससे भी हर महीने पेंशन के तौर पर रकम मिलती हैं। वही सचिन के पास मुंबई के पश्चिम बांद्रा में स्थित एक विशाल हवेली है जिसकी कीमत अभी बाजार में लगभग 62 करोड़ रुपये बताए जा रहे हैं। इतना ही नही मुंबई के कोलाबा और मुलुंड इलाके में भी सचिन के नाम पर प्रॉपर्टीज है।