comscore
Tuesday, March 21, 2023
- विज्ञापन -
Homeखेलक्या Sachin Tendulkar के बारे में आप जानते हैं ये बात? नहीं तो आज के दिन को तुरंत कर लें याद

क्या Sachin Tendulkar के बारे में आप जानते हैं ये बात? नहीं तो आज के दिन को तुरंत कर लें याद

Published Date:

Sachin Tendulkar: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और मास्ट ब्लास्ट के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने मैदान पर ऐसे-ऐसे हैरतअंगेज कारनामे किए हैं. जिनको आज भी याद किया जाता है. उनके इन्हें अद्भुत कीर्तिमानों के लिए उन्हें क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है. सचिन ने अपने बल्ले से जो करके दिखाया है बड़े-बड़े बल्लेबाज वो नहीं कर पाए हैं. इसलिए सचिन भारतीय क्रिकेट के साथ-साथ विश्व क्रिकेट में एक अलग मुकाम रखते हैं. उनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं. उन्हीं में से एक बड़ा रिकॉर्ड सचिन ने आज ही बनाया था. आज के दिन सचिन ने विश्वकप में एक ऐसा कीर्तिमान अपने नाम किया. जिसके आस पास आज तक कोई नहीं भटक पाया है.

विश्व कप में सचिन ने बनाया था अद्भुत रिकॉर्ड

आपको बता दें कि साल 2011 का वनडे विश्वकप भारत में ही खेला गया था. जिसमें श्रीलंका को हराकर विजेता बनकर टीम इंडिया उभरी थी. इसी विश्व कप में सचिन ने उस समय सबसे ज्याद विश्व कप में शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे. इस विश्व कप को जीतना सचिन का सपना था. जिसके लिए पूरी टीम मिलकर खेली थी.

आज यानी 27 फरवरी 2011 को सचिन ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक जमाया था. इस शतक के साथ ही सचिन वनडे विश्वकप में तब 5 शतक लगाने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बने थे. इस मैच में उन्होंने 115 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्के के साथ 120 रनों की पारी खेली थी. इस विश्व कप का ये पहला मैच था जो ड्रॉ रहा था.

जब सचिन तेंदुलकर ने ये शतक लगाया था. उस समय उनकी उम्र 37 साल की थी. सचिन ने इस विश्व कप में बतौर सलामी बल्लेबाज टीम इंडिया को शानदार शुरूआत दिलाई थी. इस विश्वकप के फाइनल मैच में भी सचिन ने जज्बा तो दिखाया लेकिन वो जल्दी ही आउट हो गए. जिसके बाद धोनी और गौतम गंभीर ने विश्व कप भारत को दिलाया. जिसके साथ ही सचिन का सपना पूरा हो पाया.

विश्वकप के सबसे सफल बल्लेबाज हैं सिचन

बता दें कि सचिन तेंदुलकर वनडे विश्वकप के अब तक के इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उनके नाम 45 मैच की 44 पारियों में 56.95 की जबरदस्त औसत के साथ 2278 रन दर्ज हैं. इस दौरान उन्होंने 1992 से लेकर 2011 तक लगातार भारत के लिए 6 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया. विश्व कप में सचिन की सर्वश्रेष्ठ पारी 152 रनों की है. सचिन ने अपने विश्वकप करियर में 9 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब भी जीता है.

Sachin Tendulkar

सचिन ने 2003 में हासिल किया था ये खिताब

यूं तो सचिन तेंदुलकर ने हर विश्व कप में अपना दमदार प्रदर्शन दिखाया है. लेकिन साल 2003 का विश्व कप उनके जीवन का बतौर बल्लेबाज सबसे अच्छा विश्व कप रहा है. सचिन ने 2003 में दक्षिण अफ्रीका में हुए विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन किया है. इस विश्व कप में सचिन को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था. इसके साथ ही उन्होंने इस विश्व कप में पाकिस्तान की खिलाफ 91 रनों की पारी खेली थी. ये पारी उनकी यादगार परियों में से एक है.

इंडिया ने किया सचिन का सपना पूरा

भारत की टीम ने साल 1983 में कपिल देव की कप्तानी में सबसे पहले विश्व कप जीता था. सचिन उस समय बच्चे हुआ करते थे. उन्होंने टीवी पर ये वर्ल्ड कप उठाते हुए कपिल देव को देखा था. जिसके बाद से उन्होंने इंडिया के लिए खेलने का और वर्ल्ड कप उठाने का सपना देखना शुरू किया. जिसके बाद सचिन ने साल 2011 में अपना सपना पूरा किया.

उन्होंने साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में विश्व कप का खिताब जीता. टीम इंडिया ने साल 2011 में श्रीलंका को हराकर वनडे विश्वकप जीता था. इस मैच में श्रीलंका की होर से पूर्व तेज गेंदबाज और यॉर्कर स्पेश्लिस्ट लथिस मलिंगा ने शानदार गेंदबाजी की थी.

ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Earthquake: भूकंप से हिली दिल्ली के साथ नोएडा की धरती, घरों से बाहर भागे लोग

Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए...

Aaj ka rashifal: आज किस पर मेहरबान होंगे बुध और किसको झेलना पड़ेगा नुकसान, जानें अपनी राशि का हाल

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार...

Truke Earbuds: 48 घंटे के बैकअप का दावा करने वाला आ गया ईयरबड्स, जानिए कीमत

Truke Earbuds: थियेटर में हर बार सिनेमा देखने में...

Greater Noida: रेलवे के निर्माण कार्य के दौरान टूटकर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, एक की मौत

ग्रेटर नोएडा के दादरी स्थित कैलाशपुर रेलवे लाइन के...

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में चोरों ने बोला धाबा, कर दिया ये कांड

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन...