Sachin Tendulkar को मिलने वाला है बड़ा सम्मान, मुंबई के इस प्रसिद्ध स्टेडियम से होगी शुरूआत

 
Sachin Tendulkar को मिलने वाला है बड़ा सम्मान, मुंबई के इस प्रसिद्ध स्टेडियम से होगी शुरूआत

Sachin Tendulkar: टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. जहां सचिन तेंदुलकर के सम्मान में एक बड़ा कदम उठाने का फैसला किया गया है. जिसे सुनकर उनके फैंस काफी ज्यादा खुशी में नजर आ रहे हैं. दरअसल मुंबई के प्रसिद्ध वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर की एक बड़ी प्रतिमा लगाई जाएगी. सचिन का भारतीय क्रिकेट में अतुल्यनीय योगदान है. ऐसे में उनके सम्मान को देखते हुए ये कदम उठाया जा रहा है. आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर मुंबई के ही रहने वाले हैं. तो वहीं वानखेड़े स्टेडियम मुंबई की पहचान है. ऐसे में सचिन की मूर्ति का स्टेडियम में लगना एक बड़ी बात है.

कब तक लग सकती है प्रतिमा

आपको बता दें कि भारत के में भगवान कहे जाने वाले सचिन ने देश के लिए अपना अंतिम मैच इसी मैदान पर खेला था. इसलिए प्रतिमा का अनावरण 23 अप्रैल के आस पास किया जा सकता है. सचिन तेंदुलकर का 50वां जन्मदिन तब ही होता है. ऐसे में इस प्रतिमा का अनावरण किया जा सकता है. अगर तब इस प्रतिमा का अनावरण नहीं हो पाया तो फिर वनडे विश्व कप 2023 के दौरान किया जा सकता है. इसके साथ ही ये प्रतिमा आपको अप्रैल तक देखने को मिल जाती है तो मुंबई इंडियंस और आईपीएल फैंस भी इस मूर्ति को देख पाएंगे.

WhatsApp Group Join Now

सचिन ने भी दे सहमति

सचिन की प्रतिमा लगने की पुष्टि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमोल काले ने द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए की है. उन्होंने कहा कि, वानखेड़े स्टेडियम में यह पहली प्रतिमा होगी. हम तय करेंगे कि इसे कहां रखा जाएगा. सचिन भारत रत्न हैं और हर कोई जानता है कि उन्होंने क्रिकेट के लिए क्या किया है. जैसे ही वो 50 वर्ष का होगा. यह एमसीए की ओर से प्रशंसा का एक छोटा सा तोहफा होगा. मैंने उनसे तीन हफ्ते पहले बात की थी और उनकी सहमति मिल गई थी.

सचिन का आखिर मैच

सचिन ने अपना आखिरी मैच टेस्ट खेला था. ये मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेला था. 14 नवंबर, 2013 को शुरू हुआ यह टेस्ट मैच 16 नवंबर को ही खत्म हो गया था. भारत तीन दिन में ही मैच पारी और 126 रन के अंतर से जीत गया था. साचिन ने अपनी आखिरी पारी में 74 रन बनाए थे.

सचिन का पहला मैच

सचिन तेंदुलकर ने कृष्णमाचारी श्रीकांत की कप्तानी में डेब्यू किया. इस मैच में पाकिस्तान ने पहली पारी में 409 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 41 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा चुकी थी. ऐसे में साचिन ने 24 गेंदों का सामना किया और दो चौकों की मदद से 15 रन बनाए. सचिन ने मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ 32 रनों की साझेदारी की और इस मैच में सचिन को वकार यूनुस ने आउट किया था.

Sachin Tendulkar को मिलने वाला है बड़ा सम्मान, मुंबई के इस प्रसिद्ध स्टेडियम से होगी शुरूआत
Image Credit: Sachin Tendulkar/ Instagram

सचिन तेंदुलकर करियर

सचिन ने 24 साल में भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 मिलाकर कुल 664 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले. जिसमें उन्होंने कुल 34357 रन बनाए. सचिन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक दर्ज हैं. इसमें से 51 शतक टेस्ट और 49 वनडे में आए. सचिन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 हजार से अधिक चौके लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. इसके साथ ही सचिन ने 164 अर्धशतक भी ठोके.

सचिन तेंदुलकर की कमाई

जब भी क्रिकेट के लीजेंड खिलाड़ियों की बात होगी, सचिन का नाम उस सूची में सबसे पहले आएगा. क्रिकेट को धर्म और लोगों के लिए क्रिकेट के भगवन का दर्जा पाने वाले सचिन रमेश तेंदुलकर, सबसे अमीर भारतीय क्रिकेटर है. जिन्होंने 121 मिलियन डॉलर की कमाई की है.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story