Sachin Tendulkar से Sourav Ganguly, इन क्रिकेटर्स से जुड़ा बॉलीवुड एक्ट्रेस का नाम, लिस्ट में माधुरी दीक्षित का भी नाम है

 
Sachin Tendulkar से Sourav Ganguly, इन क्रिकेटर्स से जुड़ा बॉलीवुड एक्ट्रेस का नाम, लिस्ट में माधुरी दीक्षित का भी नाम है

क्रिकेट और फिल्मीस्तान का गहरा रिश्ता है। रिश्ते की वजह है प्रसिद्धि और लेवल। भारत में जितना प्रेम क्रिकेटर को मिलता है उतना ही प्रेम एक्ट्रेस और एक्टर को मिलता है।

भारतीय क्रिकेटर्स और बॉलीवुड अभिनेत्रियों के रिश्ते की खबर कुछ नई नहीं है। कई क्रिकेटर्स ऐसे भी हुए हैं जो शादीशुदा होने के बाद भी अभिनेत्रियों के प्यार में पड़ गए थे। किसी ने शादी की तो किसी का नाम सुर्खियों तक रह गया।

इस लिस्ट में धक-धक गर्ल कही जाने वाली माधुरी दीक्षित का भी नाम है। एक-एक करके आपको बताते हैं ऐसी जोड़ियों के बारे में।

*सचिन तेंदुलकर – शिल्पा शिरोडकर
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम भी मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस रहीं शिल्पा शिरोडकर के साथ जुड़ा था। दोनों मराठी थे और सचिन तेंदुलकर की शादी नहीं हुई थी। बाद में मामला अफवाह करार दिया गया।

WhatsApp Group Join Now

*सौरव गांगुली – नगमा
दोनों कोलकाता से आते हैं। सौरव पहले से शादीशुदा थे। जिस वक्त दोनों की नजदीकी बढ़ी थी। बाद में सौरभ ने अभिनेत्री नगमा से ब्रेकअप कर लिया।

Sachin Tendulkar से Sourav Ganguly, इन क्रिकेटर्स से जुड़ा बॉलीवुड एक्ट्रेस का नाम, लिस्ट में माधुरी दीक्षित का भी नाम है

*अजय जडेजा – माधुरी दीक्षित
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हैंडसम इंडियन क्रिकेटर अजय जडेजा के प्यार में माधुरी दीक्षित पर गई थी। शुरुआत मैगजीन के कवर पेज से हुआ लेकिन बाद में मामला पलट गया।

*किम शर्मा, दीपिका पादुकोण – युवराज सिंह
सिक्सर किंग युवराज सिंह का नाम कई अभिनेत्री के साथ जुड़ा। जिसमें दीपिका पादुकोण से किम शर्मा तक शामिल है। जहां किम और युवराज ने चार साल तक डेटिंग की वहीं दीपिका युवराज की डेटिंग की खबरें हवा तक रही।

Sachin Tendulkar से Sourav Ganguly, इन क्रिकेटर्स से जुड़ा बॉलीवुड एक्ट्रेस का नाम, लिस्ट में माधुरी दीक्षित का भी नाम है

*अमृता सिंह – रवि शास्त्री
सनी देओल से ब्रेकअप के बाद अमृता सिंह की जिंदगी में आए थे भारत के हैंडसम क्रिकेटर और इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री। बात सगाई तक पहुंची लेकिन शादी तक न पहुंच सके।

*सुरेश रैना – श्रुती हासन
दक्षिण भारत के सुपरस्टार कमल हासन की बेटी श्रुति हासन का नाम सुरैश रैना के साथ जुड़ा था। हांलाकि बाद में सुरैश रैना ने एक ट्वीट कर इन खबरों को खारिज करते हुए फुल स्टॉप लगा दिया था।

Sachin Tendulkar से Sourav Ganguly, इन क्रिकेटर्स से जुड़ा बॉलीवुड एक्ट्रेस का नाम, लिस्ट में माधुरी दीक्षित का भी नाम है
https://youtu.be/g4J7T7iGotc

ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची?

Tags

Share this story