देखिए भारतीय खिलाड़ियों का कार कलेक्शन, सभी के पास है एक से बढ़कर एक शाही कारे

 
देखिए भारतीय खिलाड़ियों का कार कलेक्शन, सभी के पास है एक से बढ़कर एक शाही कारे

भारतीय टीम के खिलाड़ियों को दुनियाभर में इज़्ज़त तो मिलती ही हैं साथ ही साथ ये शोहरत भी खूब कमा लेते हैं.
और यह सब इनकी दिनचर्या में ख़ूब नज़र आता हैं.

महेंद्र सिंह धोनी से लेकर कपिल देव तक सभी भारतीय खिलाड़ियों को क्रिकेट के साथ-साथ महँगी कारों का भी बहुत शौक है.

एक नज़र भारतीय खिलाड़ियों के कार कलेक्शन पर:

विराट कोहली

इस सूची में सबसे पहला नाम आता है भारतीय कप्तान विराट कोहली का.

इनका कार कलेक्शन ही करीब 10 करोड़ का है. विराट की फेवरेट कार ऑडी है. वो इसके ब्रांड एम्बेसडर भी हैं.

विराट के पास कुल 6 कार हैं जिसमें से 4 ऑडी हैं. उनके पास डस्टर और टोयोटा फॉर्च्यूनर कार भी है.

WhatsApp Group Join Now

महेंद्र सिंह धोनी

वैसे तो महेंद्र सिंह धोनी अपने बाइक कलेक्शन के लिये जाने जाते हैं और इनके बाइक राइड के वीडिओज़ अक्सर ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल रहते हैं.

लेकिन इनके पास कार भी एक से बढ़कर एक है.

इनके कार कलेक्शन में ऑडी क्यू—7, रेज रोवर, पोर्च बोक्सटर कारें हैं तो कावासाकी निंजा एच—2, यामाहा थंडरकेट, हार्ले डेविसन, फेट आदि बाइक्स हैं.

युवराज सिंह

युवराज सिंह के पास उनके गैरेज में कई कारों का कलेक्शन है.

इस साल के जनवरी महीने में युवराज ने एक मिनी कूपर कंट्रीमैन खरीदी है, जो कथित तौर पर उनकी पत्नी हेजल को गिफ्ट की गई है.

यह एक जेसीडब्ल्यू से प्रेरित वर्जन है, जिसे जॉन कूपर वर्क्स एरोडायनामिक किट के साथ बेचा जा रहा है.

सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को भी महँगी कारो का शौक़ है.

इनके कार कलेक्शन में करीब 2 करोड़ रुपए की कीमत की फरारी 360 एम सहित 13 लग्जरी कारें हैं.

इनके पास फरारी के अलावा मर्सडीज बेंज सी—36, मर्सडीज बेंज—600 एसएल, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज,बीएमडब्ल्यू एक्स—6, बीएमडब्ल्यू एक्स—5ई—60, बीएमडब्ल्यू एक्स—5 बीएमडब्ल्यू एम—6, निशान जीटीआर, पोर्च बोक्सटर, फिएट, ऑडी क्यू—7, वोल्वोएस—80 कारें भी हैं.

अनिल कुंबले

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व पूर्व मुख्य कोच अनिल कुंबले भी निजी जीवन में शाही कारों का शौक रखते हैं.

इनके पास फोर्ड की एंडेवर व मर्सेडीज़ बेंज है.

कपिल देव

1983 वर्ल्डकप विनिंग कप्तान कपिल देव का नाम भी इस सूची में अंकित है.

इनका भी कार कलेक्शन काफी बड़ा है, कपिल के पास पोर्श की चार दरवाजों वाली सेडान पैनामेरा है जिसकी वर्तमान समय में कीमत लगभग 1.16 करोड़ रुपये हैं.

सुनील गावस्कर

क्रिकेट में लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर को आज हर कोई जानता है.

क्रिकेट में बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स बनाने वाले गावस्कर जी के पास भी कई लक्ज़री कारें हैं. जिनमें E 30 BMW 5 सीरीज भी शामिल है.

मोहम्मद अजरुद्दीन

क्रिकेट से राजनीति में गए अजरुद्दीन ने अपने जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखा है. लेकिन ये भी हाई मेंटेनेंस में विश्वास रखते है

इनके गैराज में भी होंडा सीआर-वी के साथ BMW 5 सीरीज सेडान और 650i कूप है.

यह भी पढ़े : रोहित शर्मा ने कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे,बनाये शानदार विश्व रिकॉर्ड

Tags

Share this story