इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ में कई नए युवा खिलाड़ियों को मिली जगह, देखें

 
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ में कई नए युवा खिलाड़ियों को मिली जगह, देखें

इंग्लैंड (England) के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Team) का ऐलान कर दिया गया है. 19 सदस्यीय टीम में कुछ नए नाम भी देखने को मिले हैं. ऋषभ पंत को टीम में वापस शामिल किया गया है. बतादे, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पंत को सीमित ओवर सीरीज में जगह नहीं मिली थी. रोहित शर्मा भी इस टीम का हिस्सा हैं और बतौर उपकप्तान वह वापसी करने में सफल रहे हैं. आईपीएल में चोट के कारण रोहित शर्मा सीमित ओवर टीम से बाहर थे.

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए टीम के बारे में जानकारी दी है. ऋषभ पंत के अलावा इशान किशन भी विकेटकीपर की भूमिका में है. राहुल तेवतिया को भी भारतीय टीम में शामिल किया गया है. चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं खेल पाने वाले वरुण चक्रवर्ती भी टीम इंडिया में शामिल है. अहम बात यह भी रही कि सूर्यकुमार यादव को भी टीम में जगह दी गई है. चोट से रिकवर होकर भुवनेश्वर कुमार भी भारतीय टीम में वापस आ गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

भारतीय टीम इस प्रकार है

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवटिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर .

https://twitter.com/BCCI/status/1363143754807316487?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1363143754807316487%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.sportskeeda.com%2Fcricket%2Findian-team-announced-for-t20-series-against-england

ये भी पढ़े : IPL Auction 2021 : चेन्नई ने रिटेन किए सबसे ज़्यादा उम्रदराज़ खिलाड़ी, तो राजस्थान ने चुनी सबसे युवा टीम, देखे

Tags

Share this story