The Great Khali को विश्व भर में खूब पंसद किया जाता है. भारत में पिछले कुछ वर्षों से वर्ल्ड रेस्लिंग इंटरटेनमेंट (world wrestling entertainment) का क्रेज बढ़ा है. जिसका श्रेय हम द ग्रेट खली (The Great Khali) को दिया जा सकता है. आप अगर पिछले कुछ समय का भारतीय इतिहास उठाकर देखें तो भारतीय रेसलर्स की संख्या में इजाफा साफ तौर पर देखा जा सकता है. क्योंकि खली ने रेसलिंग के क्षेत्र में भारत के युवाओं को काफी प्रोत्साहित किया है.
The Great Khali सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. साथ ही वह अपने फैंस के लिए अक्सर फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं. हाल ही में खली ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह वाइक चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स काफी मजेदार कमेंट कर रहे हैं
दरअसल, द ग्रेट खली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि खली पहले वाइक स्टार्ट करते हैं और फिर उसको चलाते हुए नजर आते हैं. खली के इस वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
The Great Khali
खली ने 2006 में की थी WWE में एंट्री
खली ने 7 अप्रैल 2006 को SmackDown में अपनी एंट्री की थी. उस समय द अंडरटेकर और मार्क हेनरी का एक मैच चल रहा था. इस मैच के दौरान इनकी एंट्री देखकर अंडरटेकर हैरान हो गए थे, उन्होंने खली पर अपने मूव को हिट किया लेकिन पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा.

खली ने अंडरटेकर जैसे दिग्गज दिग्गज से डटकर मुकाबला किया और उन्हें पस्त कर दिया. बतादें खली ने अगले आठ सालों तक WWE के अंदर काम किया और वो इस दौरान कई बड़े दिग्गजों के साथ लड़ते और जीतते हुए नज़र आए. खली ने अपने समय में हर उस काम को कर दिखाया जिसकी भारतीय फैंस इनसे उम्मीद करते थे.
ये भी पढ़ें: Shooting World Cup: 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में चिंकी के नाम गोल्ड मेडल, इवेंट में तीनों पदक भारत के नाम