Virat Kohli पर जल्द ही बड़ा फैसला लेंगे सेलेक्टर्स, T20 WC के मद्देनजर होगा ये काम

 
Virat Kohli पर जल्द ही बड़ा फैसला लेंगे सेलेक्टर्स, T20 WC के मद्देनजर होगा ये काम

Virat Kohli : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऐसे में उनके वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज से आराम दिया गया है. जिसके बाद अब वो क्रिकेट से ब्रेक लेकर अपने परिवार के साथ घुमने गए हुए हैं.

हाल ही में विराट कोहली को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. जिसे सुनकर फैंस काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं. सिलेक्शन कमिटी के एक सदस्य मीडिया से बात करते हुए बताया कि उम्मीद है कि क्रिकेट से ब्रेक कोहली को मानसिक रूप से तैयार होने में मदद करेगा. बिना किसी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के ये मुश्किल होगा इसलिए हम चाहते हैं कि विराट कोहली ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेले और फॉर्म प्राप्त करते हुए पूराने रंग में लौट आए.

WhatsApp Group Join Now

विराट कोहली के पास ज़िम्बाब्वे दौरा एशिया कप से होगा. जहां वो अपनी फॉर्म वापस पा सकते हैं. हम स्क्वॉड सिलेक्शन करने से कुछ दिन पहले इस पर अंतिम निर्णय लेंगे कि कोहली को टीम में रखना है या नहीं. सेलेक्टर्स चाहते हैं कि कोहली ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेलकर अपनी फॉर्म को वापस पाएं क्योंकि इसके बाद एशिया कप (Asia Cup) और वर्ल्डकप (T20 World Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट आयोजित होने हैं

Virat Kohli

Virat Kohli पर जल्द ही बड़ा फैसला लेंगे सेलेक्टर्स, T20 WC के मद्देनजर होगा ये काम
credit twitter.com/ViratGang

फ्लॉफ सबित हुए Virat Kohli

आपको बता दें कि विराट पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और फिर टी20 सीरीज और दौरे के अंत में हुई वनडे सीरीज में पूरी तरप फ्लॉप रहे हैं. जिसके बाद विराट को सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ लगाई गई. जिसके बाद क्रिकेट जगत के कई दिग्गज उनके बचाव में तो कई उनके खिलाफ बोलते हुए नजर आए हैं. ऐसे में कोहली के लिए फिर से खुद को सबित करना एक नई चुनौती है. जिसे कोहली जल्द ही दूर करते हुए नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें : Rohit Sharma ने Virat Kohli का बचाव करते हुए Kapil Dev को दिया धांसू जवाब, सुन उड़े दिग्गज के होश 

Tags

Share this story