Wrestlers Case: महिला पहलवानों के यौन शोषण केस में सुनवाई पूरी, अगली सुनवाई 19 अक्टूबर को होगी
Wrestlers Case: महिला रेसलर से कथित यौन शोषण मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 19 अक्टूबर को दोपहर 2:30 बजे होगी. बृजभूषण सिंह के वकील ने कहा कि ओवर साइट समिति की रिपोर्ट दिल्ली पुलिस के कमिश्नर को केंद्र सरकार ने भेजी थी.
उनके वकील ने कहा कि ओवर साइट कमेटी की रिपोर्ट चार्जशीट का अहम हिस्सा है. पूर्व में कोई आरोप नहीं लगाया, खेल मंत्री से मुलाकात की गई, जिसके बाद में ओवर साइट कमेटी बनाई गई. जिसके बाद शारीरिक शोषण की जगह मोलेस्टेशन को जोड़ा गया.
यह है पूरा मामला
आज सुबह बृजभूषण सिंह दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के लिए पहुंचे थे. बृजभूषण पर दिल्ली पुलिस की दाखिल चार्जशीट के बेस पर चार्ज फ्रेम करने को लेकर बहस हुई. इससे पूर्व 7 अक्टूबर को पिछली सुनवाई हुई थी, तो बृजभूषण के वकीलों ने दिल्ली पुलिस के लगाए आरोपों का विरोध किया था.
उनके वकीलों का कहना था कि पहलवानों के बयान पर चार्ज फ्रेम नहीं किया जा सकता हैं. जबकि बृजभूषण पहले ही महिला पहलवानों द्वारा लगाए आरोपों को झूठा बता चुके हैं. उनका कहना है कि उनके आरोप झूठे और निराधार हैं.
बृजभूषण को जमानत मिल चुकी
एडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट हरजीत सिंह जसपाल ने 20 जुलाई को बृजभूषण सिंह और भारतीय कुश्ती संघ के निलंबित सहायक सेक्रेटरी विनोद तोमर को जमानत दे दी थी. दिल्ली पुलिस ने 15 जून को कोर्ट में सांसद बृजभूषण के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 धारा 354 ए (यौन उत्पीड़न), धारा 354 डी (पीछा करना) और धारा 506 के तहत आरोप पत्र दायर किया था.