Shadab Reaction On Ajit Agarkar's Statement: BCCI के चीफ सिलेक्टर अगरकर के दिए बयान पर बोले शादाब, कहा- बोलने से कुछ नहीं होता, जानिए और क्या बोले
Shadab Reaction On Ajit Agarkar's Statement: एशिया कप (Asia cup) 2023 के आगाज होने में कुछ ही दिन का वक्त शेष रह गया हैं. लेकिन 2 सितंबर को होने वाले भारत- पाकिस्तान (IND vs PAK) के मुकाबले पर सभी की नजरे टिकी हैं. एशिया कप से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर के बयान पर ऑलराउंडर शादाब खान ने जवाब दिया हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे के बाद पाकिस्तान के शादाब ने कहा कि उनके कहने से कुछ नहीं होता, ऐसे कुछ भी नहीं बदलता हैं. बता दें टीम की घोषणा के समय अगरकर ने प्रेस मींटिग में कहा था कि कोहली पाकिस्तान के पेस अटैक को संभाल लेंगे.
कहने से नहीं होता बदलाव- शादाब
शादाब आगे बात करते हुए कहा - कि देखिए दिन पर बहुत कुछ निर्भर करता है, मेरे या कोई और की तरफ से कोई ऐसा बोल दे, तो बोलने से कुछ परिवर्तन नहीं होता हैं. जब मैच होगा, उस वक्त जो चीज नजर आएगी वहीं असली चीज होती हैं.
Budha nahi hua abhi mai pic.twitter.com/CKqmEvB8xf
— Shadab Khan (@76Shadabkhan) August 22, 2023
शादाब की पारी ने अफगानिस्तान के खिलाफ जिताया वनडे
हाल ही हुए वनडे में शादाब खान ने पाकिस्तान को अफगानिस्तान पर 3-0 की सीरीज से जीत दर्ज की दिलवाई हैं. शाबाद ने मुकाबले में हारते हुई बाजी को 35 बॉल पर 48 रन की पारी खेल कर जीत की और पलट दिया. ऐसे में पाकिस्तान की टीम ने मुकाबला जीत लिया. इसके अलावा सीरीज के परिणाम ने टीम को ICC वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने में भी सहायता की. अफगानिस्तान से जीत के बाद अब पाकिस्तान की टीम एशिया की तैयारियों में जुट गई है. टीम का पहला मुकाबला नेपाल के साथ खेला जाएगा.
यह भी पढे़ं : World Athletics Championships 2023: मेंस जेवलिन थ्रो का फाइनल आज, नीरज चोपड़ा पर रहेंगी देश की नजर