Shakib Al Hasan ने रचा इतिहास, बांग्लादेश के लिए ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज

 
Shakib Al Hasan ने रचा इतिहास, बांग्लादेश के लिए ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज

बांग्लादेश के अनुभवी लेफ्टआर्म स्पिन गेंदबाज और बल्लेबाज शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने इतिहास रच डाला है. उन्होंने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. दरअसल इस समय बांग्लादेश और इंग्लैंड (BAN vs ENG) के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है. जहां शाकिब ने धमाकेदार प्रदर्शन कर विश्व भर का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. उन्हें वनडे में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इसके बाद चारों और शाकिब की ही चर्चा हो रही है. शाकिब के फैंस सोशल मीडिया पर उनको जमकर बधाई दे रहे हैं.

ऐसा करने वाले बने पहले बांग्लादेशी

आपको बता दें कि शाकिब वनडे में 300 विकेट हासिल कर लिए हैं. वो ऐसा करने वाले बांग्लादेश के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. शाकिब ने इसके साथ ही बांग्लादेश क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. शाकिब उन महान ऑलराउंडर्स में से एक हैं. जिन्होंने अपने वनडे करियर में 300 से ज्यादा विकेट और बैटिंग करते हुए 6000 से ज्यादा रन बनाए हैं. शाकिब ऐसा करने वाले वनडे क्रिकेट में दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

शाकिब अल हसन ने शाकिब अल हसन ने 227 वनडे मैचों में 300 विकेट अपने नाम करने का कारनामा किया है. वो इस फॉर्मेट में 6976 रन भी बना चुके हैं. शाकिब बांग्लादेश के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं.

Shakib Al Hasan ने रचा इतिहास, बांग्लादेश के लिए ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज

मैच का पूरा हाल

बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच खेला गया. जहां बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 246 रन बनाए. इस लक्ष्य को पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 196 रनों पर ही आउट हो गई. जिसके चलते बांग्लादेश ने मैच 50 रनों से जीत लिया. इस सीरीज को इंग्लैंड ने 2-1 से जीत लिया है.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story