दोस्तों के साथ Thailand गए शेन वॉर्न की “हत्या या मौत” ? ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने किया ये ऐलान

 
दोस्तों के साथ Thailand गए शेन वॉर्न की “हत्या या मौत” ? ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने किया ये ऐलान

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न का अचानक निधन हो जाने की खबर सुन कर पूरा क्रिकेट जगत सन रह गया। भारत समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों ने शेन वॉर्न को श्रद्धांजली अर्पित की हैं। टीम इंडिया आज काली पट्टी बाहों पर बांध कर मैदान पर उतरी हैं। लेकिन शेन वॉर्न के निधन की खबरों पर सवालिया निशान थाइलैंड पुलिस की जाँच की खबर से लग गया हैं।

पूर्व कंगारू खिलाड़ी वॉर्न का निधन ऑस्ट्रेलिया में नहीं बल्कि थाईलैंड में हुआ हैं। अब तक मिल रही जानकारी के अनुसार पता चला है कि शेन वॉर्न का निधन हृदय की गति के रुक जाने के कारण हुआ हैं। जिस वक्त उनका निधन हुआ उस समय वह थाईलैंड में अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां मना रहे थे। अब थाईलैंड पुलिस इस मामले में जाँच करेगी।

WhatsApp Group Join Now

शेन वॉर्न की अचानक मौत की खबर से सब हिल गए है। अब तक मिली रिपोर्ट्स में कहा गया है कि शेन वॉर्न का निधन हार्ट अटैक की वजह से थाईलैंड के एक विला में हुआ था। वो किसी थाइलैंड के कोह सामुई स्थित एक रिजॉर्ट के विला में ठहरे हुए थे। वॉर्न के साथ उनके तीन दोस्त भी वहा थे। उनके दोस्तों का कहना है कि हम शाम के 5 बजे जब वॉर्न के कमरे में गए तो वो अचेत पड़े हुए थे।

दोस्तों के साथ Thailand गए शेन वॉर्न की “हत्या या मौत” ? ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने किया ये ऐलान
shane-warne

उनके दोस्तों का कहना हैं की तमाम कोशिशों के बावजूद हम वॉर्न को बचा नहीं सके। दोस्तों ने शेन वॉर्न को क़रीब 20 मिनट तक सीपीआर दिया। दोस्ती ने एम्बुलेंस बुलाई और एम्बुलेंस आने के बाद उन्हें थाई इंटरनेशनल हॉस्पिटल ले जाया गया। अस्पताल में भी शेन वॉर्न को सीपीआर दिया गया। लेकिन कोई इसका कोई फायदा नहीं हुआ। अंत में डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया के इस महान दिग्गज के निधन के बाद से पूरा क्रिकेट जगत इस समय सदमे में हैं। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने भी शनिवार को ऐलान किया कि शेन वॉर्न को राजकीय सम्मान दिया जाएगा। स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि यह क्रिकेट जगत ही नहीं पूरे ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ा झटका है। शेन को भारत से अधिक प्यार मिलता था।

यह भी पढ़े: Shane Warne से जुड़े 5 ऐसे चौकाने वाले और अनसुने तथ्य, जिन्हे अपने कभी नहीं सुना होगा

यह भी देखें:

https://youtu.be/IPqvSAmL_3Y

Tags

Share this story