Shanky Dance: शैंकी ने धमाकेदार भांगड़ा कर फिर चुराया फैंस का दिल, वीडियो देख लोगों बजाई जोरदार सीटियां

Shanky Dance : WWE में शैंकी (Dilsher Shanky) के डांस ने आज कल ऐसा धमाल मचाया कि सभी फैंस उनके इस डांस के दीवाने हो चुके हैं. हर कोई उनके भारतीय डांस को करते हुए दिखाई देता है. शैंकी अक्सर पंजाबी स्टाइल में भागड़ा करते हुए नजर आते हैं. शैंकी के इसी डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.
ये वीडियो न्यू डे बनाम जिंदर महल और शैंकी (The New Day vs Jinder Mahal and Shanky) के बीच हुए एक जबरदस्त मैच के दौरान देखने को मिला. इस मैच में अच्छी शुरूआत के बाद शैंकी ने म्यूजिक बजते ही डांस शुरू कर दिया और फिर ये मैच भारतीय जोड़ी हार गई.
Shanky Dance
इस मैच में शुरूआत में शैंकी (Dilsher Shanky) काफी गंभीर नजर आए और उन्होंने रिंग के अंदर न्यू डे को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. न्यू डे की पतली हालत देख मैच के दौरान जेवियर वुड्स ट्रॉमबोन बजाना शुरू कर दिया. जिसके बाद शैंकी ने अपना आपा खुद से खो दिया और वो जमकर रिंग में ही नाचने लगे.

शैंकी के डांस से जिंदर महल पहले ही बहुत बार अपना मैच गंवा चुके हैं. ऐसे में इस बार भी शैंकी को ऐसा करता देख जिंदर ने गुस्से में आकर शैंकी से टैग ले लिया और जैसे ही वह रिंग में गए. उसके बाद कोफी ने उन पर ट्रबल इन पैरासाइज लगाकर उन्हें पिन कर दिया. जिसके जिंदर बच नहीं पाए और शैंकी और जिंदर को ये मैच भी हारना पड़ गया.
इस वीडियो को WWE के ऑफिशियल यू ट्यूब चैनल से अपलोड किया गया है. इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने इस वीडियो पर लाइक और कमेंट भी किए हैं.
ये भी पढ़ें : WWE Video: सुपरमैन पंच लगाकर किया धरती फाड़ कमाल, देखें ये वीडियो जो मचा रहा है धमाल