Shanky Singh Dance : सोशल मीडिया पर WWE के भारतीय सुपरस्टार शैंकी (Dilsher Shanky) का एक जबरदस्त वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियों में शैंकी को धमाकेदार डांस करते हुए देखा जा सकता है. शैंकी के डांस ने आज कल ऐसा धमाल मचाया कि सभी फैंस उनके इस डांस के दीवाने हो चुके हैं. हर कोई उन्हें डांस को करते हुए देखना चाहता है. शैंकी अक्सर पंजाबी स्टाइल में भागड़ा करते हुए नजर आते हैं. शैंकी के इसी डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.
शैंकी का ये बेहतरीन वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को फैंस की ओर से खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो पर लाइक और कमेंट के जरिए फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. शैंकी के इस वीडियो ने सभी को अपना दीवाना बना दिया है.
इस वीडियो में आप शैंकी को भागड़ा करते हुए देख सकते हैं. वीडियो में आपको एक रेसलर दिखाई देता है. जो खड़ा हुआ किसी को धमकी देता हुआ नजर आ रहा है. शैंकी पीछे से आते हैं और उसके सिर पर एक मुक्का मारते हैं.
जैसे ही शैंकी उस रेसलर को मुक्का मारते हैं वो गुस्से से पीछे मुड़कर देखता है. तभी शैंकी हवा में उछलते हुए एक लात उसके चेस्ट पर मारते हैं. इतने में ही वो रेसलर जमीन पर धराशाई हो जाता है. जिसके बाद शैंकी फिर अपने फैंस के लिए भागड़ा करते हुए नजर आते हैं.
Shanky Singh Dance
इस वीडियो को wrestler_moments नाम के एक यूजर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया गया है. इस वीडियो को अब तक हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. और हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खूब कमेंट किए हैं. इस वीडियो ने इंस्टाग्राम खूब सुर्खियां बटोरते हुए आग लगा दी है.
ये भी पढ़ें : WWE: Seth ने Riddle पर किया ऐसा घातक वार कि फैंस की आंख रह गईं फटी की फटी, आप भी देखें वीडियो