Shanky Singh Dance: शैंकी की डांस के लिए दीवानगी क्यों बनी उनकी दुश्मन, जानें 3 मिनट के वीडियो में पूरा सच..
Shanky Singh Dance: शैंकी (Dilsher Shanky) की डांस के लिए दीवानगी इस कदर बढ़ चली है कि अब वो चलते मैच में भी भांगड़ा करने लग जाते हैं. जिसकी वजह से विरोधियों को उन पर हावी होने का पूरा मौका मिल जाता है. शैंकी कई वार डांस के लिए अपने प्यार का इजहार WWE के मंच से कर चुके हैं लेकिन अब उनकी डांस के लिए दीवानगी उनकी हार का कारण बनती जा रही है. वो अब अपने मैच जीत नहीं पाते और हारने की वजह उनका रिंग में और रिंग के बाहर डांस करना है.
WWE स्मैकडाउन के एक मैच में शूरू होने से पहले ही शैंकी डांस करने लगे. जिसके चलते उनके जोड़ीदार जिंदर महल ने उनसे टैग ले लिया और जब जिंदर को उनकी मदद की जरूर थी तब वो रिंग के बाहर डांस करते हुए घुम रहे थे. जिसके बाद जिंदर की विरोधियों ने खूब जमकर पिटाई की. जिसको देखकर उनके जोड़ीदार जिंदर महल (Jinder Mahal) काफी ज्यादा नाखुश दिखाई दिए.
इसी कड़ी में एक और ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. की और जिंदर के एक मैच के दौरान ऐसा ही नजारा देखने को मिला जहां शैंकी चलते मैच के दौरान नाचने लगे तो वहीं जब जिंदर ने उनको नाचले हुए देखा तो जिंदर उन पर गुस्से से चिल्ला पड़. जिसे देख शैंकी वहीं के वहीं रूक गए और उन्होंने डांस करना एकदम बंद कर दिया. इस वीडियो में भी शैंकी भारतीय डांस पंजाबी स्टाइल में भागड़ा करते हुए नजर आते हैं. शैंकी अपने डांस को आगे नहीं बढ़ा पाते हैं क्योंकि जिंदर उनको रोक देते हैं.
Shanky Singh Dance
WWE स्मैकडाउन में जिंदर महल और शैंकी बनाम वाइकिंग रेडर्स (Viking Raiders vs Shanky & Jinder Mahal) के बीच एक जबरदस्त मैच देखने को मिला. इस मैच के शुरूआत से ही जिंदर महल और शैंकी के बीच कुछ ठीक दिखाई नहीं दिया. शैंकी इस मैच को शुरू करने के लिए रिंग में थे. लेकिन जिंदर ने उनसे टैग ले लिया. इसके बाद वाइकिंग रेडर्स जिंदर पर हावी होते हुए नजर आए.
इसके बाद जब जिंदर ने शैंकी को टैग देना चाहा तब शैंकी रिंग के बाहर डांस कर रहे थे. जिसकी वजह से वाइकिंग रेडर्स ने जिंदर पर अपना हमला जारी रखा और उन्हें डबल पावरबॉम्ब लगाते हुए पिन कर दिया. जब शैंकी रिंग में जिंदर को बचाने के लिए आए तो वाइकिंग रेडर्स ने उन पर भी हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें : Shanky Dance: शैंकी ने धमाकेदार भांगड़ा कर फिर चुराया फैंस का दिल, वीडियो देख लोगों बजाई जोरदार सीटियां