Shardul Thakur Wedding: भारत के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने मिताली पारुलकर (Mittali Parulkar) से 27 फरवरी को शादी कर ली है. जिसकी तस्वीरें खुद शार्दुल ठाकुर ने अपने सोशल मीडिाय अकाउंट पर शेयर की हैं. इन दोनों ने महाराष्ट्र के कर्जत में मराठी रीति-रिवाज के साथ शादी की है. इस दौरान जहां शेरवानी में शार्दुल बरात लेकर पहुंचे तो वहीं लाल जोड़े में मिताली पारुलकर भी बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं. अब ये दोनों ग्रर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड से हटकर पति पत्नी के रोल में नजर आने वाले हैं. इस शादी से पहले एक पूल पार्टी भी हुई. शार्दुल की इस शादी में संगीत और हल्दी की रस्में भी काफी चर्चाओं में रहीं. इस शादी में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने भी शिरकत की. इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुईं.
शार्दुल ने पत्नी के लिए किया प्यारा पोस्ट
शादी के बाद शार्दुल ने पोस्ट कर लिखा, मेरे अच्छे और बुरे समय में मेरा साथ निभाने के लिए शुक्रिया. आपके साथ मैंने जीवन जीने का असली मायने सीखा. मैं अब से अंत तक आपका दोस्त बनने का वादा करता हूं. शार्दुल ने इस पोस्ट के दौरान कई सारी तस्वीरें भी शेयर की हैं.
बिजनेसवूमेन हैं मिताली
आपको बता दें कि शार्दूल ठाकुर ने जिस मितीली पारूलकर से शादी की है. वो बेकिंग का बिजनेस चलाती हैं. वो एक बिजनेसवुमेन हैं. जो मुंबई के पास ठाणे में ऑल द बेक्स नाम का एक स्टार्टअप को ऑपरेट करती हैं. मिताली लाइमलाइट को पसंद नहीं करती हैं. इन दोनों ने लंबे प्यार के रिश्ते के बाद साल 2021 में एक प्राइवेट सेरेमनी में सगाई कर ली.
शार्दुल ठाकुर के करियर की बात करें तो उन्होंने इंडिया के लिए अब तक 34 वनडे, 25 टी20 और 8 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें शार्दुल ने क्रमश वनडे में 50, टी20 में 33 और टेस्ट क्रिकेट में 27 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा शार्दुल सेट बल्लेबाजों को आउट करने में महारथ रखते हैं.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो