Shardul Thakur Wedding: इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने अपने जीवन की नई पारी शुरू कर दी है. अब वो एक पत्नी के रोल में नजर आएंगे. दरअसल शार्दुल रविवार को मिताली पारुलकर (Mittali Parulkar) के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. इस शादी से पहले एक पूल पार्टी भी हुई. शार्दुल की इस शादी में संगीत और हल्दी की रस्में भी काफी चर्चाओं में रहीं. इस शादी में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने भी शिरकत की. इस शादी की तस्वीरें शार्दुल के दोस्तों ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. इस शादी के दौरान सोशल मीडिया पर हैशटैग #BringMiHomeThakur ट्रेंड हो रहा था.
शादी में पहुंचे ये लोग
शार्दुल और मिताली की शादी में भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर भी शामिल हुए. इसके साथ ही युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा, पूर्व क्रिकेटर अभिषेक नायर को भी देखा गया. इसके अलावा शार्दुल की शादी में कई और हस्तियों ने भी शिरकत की थी.
आपको बता दें कि जनवरी में भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी के साथ मुंबई के खंडाला में शादी की थी. तो वहीं जनवरी के अंत में ही टीम इंडिया के लेफ्टआर्म स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल ने भी शादी रचा ली थी. अब शार्दुल ठाकुर सात फेरे ले चुके हैं. साल 2023 में इंडिया के तीन खिलाड़ी अब तक शादी के बंधन में बंध चुके हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि साल का अंत होते होते और कौन-कौन शादी कर सकता है.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो