शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी आवाम से भारत में कोरोना से बिगड़ते हालातों पर मदद की अपील

 
शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी आवाम से भारत में कोरोना से बिगड़ते हालातों पर मदद की अपील

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज (रावलपिंडी एक्सप्रेस) के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने अपने देश के लोगों से अपील की है कि वो कोरोनावायरस से जंग लड़ रहे भारत की मदद के लिए आगे आएं. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में भारत की स्थिति खराब है. वहां ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो गई है. ऐसे में लोग दिल खोलकर भारत की मदद करें और उन्हें ऑक्सीजन टैंक मुहैया कराएं. अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर कर फैंस से मदद की गुजारिश की.

भारत की मदद के लिए आगे आएं: शोएब अख्तर

पाकिस्तान के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि ये महामारी है और हम सभी को एकजुट होकर इस लड़ाई में भारत की मदद करनी होगी. वो हमारे भाई-बहन हैं. हमारे बुजुर्ग हैं. सभी को मदद की जरूरत है. मैं हिंदुस्तान, पाकिस्तान और दुनिया के मुसलमानों से गुजारिश करता हूं कि वो रमजान के इस पाक महीने में भारत के लिए मदद के हाथ आगे बढ़ाएं. मैं दिल से आप से प्रार्थना कर रहा हूं. क्योंकि मेरे काफी दोस्त और जानने वाले हिंदुस्तान में इस वक्त बीमार हैं और उन्हें मदद की जरूरत है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/shoaib100mph/status/1385627986188177411?s=20

गौरतलब है शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,46,786 नए केस सामने आए, जबकि 2,624 मरीजों की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें: दुनिया की शीर्ष चोटी Mount Everest में पहुंचा कोरोना संक्रमण, पर्वतारोही मिला संक्रमित

Tags

Share this story