Shoaib Akhtar: अब पाकिस्तान को मिलेगा सुकून, शोएब अख्तर ने बांग्लादेश से हारने पर की गजब बेइज्जती

 
Shoaib Akhtar

Shoaib Akhtar: एशिया कप 2023 के फाइनल से पहले भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. कोलंबो में खेले गए आखिरी सुपर-फोर मैच में बांग्लादेश ने भारत को 6 रनों से हरा दिया. इस मैच में शुभमन गिल ने धमाकेदार शतक लगाया लेकिन ये टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था. इस हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भारत के खिलाफ बड़ा बयान दिया है, जो अब चर्चा में आ गया है.

भारत को मिली हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर बेहद खुश नजर आए. इस बात का अंदाजा उनके हाल ही में यूट्यूब पर शेयर किए गए वीडियो से लगाया जा सकता है. वीडियो में शोएब अख्तर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि बांग्लादेश ने भारत को हरा दिया. इससे पाकिस्तान को सुकून मिलेगा.

WhatsApp Group Join Now

भारत की हार पर शोएब अख्तर ने कहा - भारत मैच हार गया है. इसकी आप ज्यादा आलोचना नहीं कर सकते क्योंकि बांग्लादेश भी यहां खेलने आया है. पहले लोग पाकिस्तान की आलोचना कर रहे थे कि पाकिस्तान श्रीलंका से हार गया. दोस्त श्रीलंका की एक अच्छी टीम है, बुरी टीम नहीं. बांग्लादेश की भी एक अच्छी टीम है, वे इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने भारत को अच्छी तरह से हराया है, जिससे पाकिस्तान को थोड़ी राहत महसूस हुई होगी कि भारत यहां बांग्लादेश से मैच हार गया.

भारतीय टीम का फोकस मुकाबले 

बता दें टीम इंडिया पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी थी. यही वजह से कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच के लिए आधी टीम इंडिया में बदलाव किया. हालांकि अब भारत की नजरें 17 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ वाले फाइनल मैच पर होंगी. अगर भारत यह मैच जीतता है तो 8वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम करेगा. जबकि श्रीलंका मैच जीत जाता है तो 7वीं बार यह खिताब जीतेगा.

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 Final: एशिया कप फाइनल से पहले श्रीलंका को लगा झटका, ये दिग्गज खिलाड़ी हुआ चोटिल

Tags

Share this story