Shooting World Cup: भरतीय महिलाओं ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम इवेंट में जीता रजत
ISSF Shooting World Cup: शूटिंग विश्व कप में गुरुवार को भारत की महिलाओं ने 50 मीटर राइफल 3 पोज़िशन टीम स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया. इस इवेंट के फाइनल में भारतीय महिलाओं को पोलैंड के हाथों हार मिली. शूटिंग विश्व कप में यह देश का छठा रजत पदक है. भारत दिल्ली में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में नौ स्वर्ण, छह रजत और पांच कांस्य पदक के साथ पदक तालिका में टॉप पर बना हुआ है.
कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में श्रेया सक्सेना, अंजुम मौदगिल और गायत्री नित्यानंदम की भारतीय जोड़ी पोलैंड की स्टांकीविज अनीता, सुजुको एलेक्जेंड्रा और कोचान्स्का नटालिया से 43-47 से हार गई. यह शूटिंग विश्व कप में पोलैंड का पहला स्वर्ण पदक है. वे एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर हैं.
भारतीय टीम फाइनल के शुरुआती चरणों में बढ़िया लय में थी लेकिन पोलिश टीम ने कुछ सटीक शूटिंग के साथ मुकाबले में वापसी की. एक समय, भारत 14: 4 से आगे था, लेकिन वे बढ़त को बरकरार रखने में असफल रहें और स्वर्ण पदक मुकाबले के अंतिम चरणों में लड़खड़ा गए.
बता दें भारतीय पुरुष टीम 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन इवेंट में शुक्रवार को एक्शन में होगी, क्योंकि हंगरी के खिलाफ उसका स्वर्ण पदक मैच गुरुवार को स्थगित कर दिया गया था.