Gill ICC Player Of The Month: शुभमन गिल चुने गए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ, सिराज और मलान पीछड़े

 
Gill ICC Player Of The Month

Gill ICC Player Of The Month: भारतीय ओपनर शुभमन गिल को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड दिया है. शुक्रवार को आईसीसी ने इसकी घोषणा की.

शुभमन गिल ने मोहम्मद सिराज और इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान को हराकर इस साल में दूसरी बार ICC पुरुष ' प्लेयर ऑफ द मंथ ' अवॉर्ड जीता हैं.  गिल को प्लेयर ऑफ द मंथ के रूप में भारत की एशिया कप जीत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक दिवसीय सीरीज जीत में उनके योगदान के लिए नामित किया गया हैं.

गिल को पहले भी मिल चुका है पुरस्कार

शुभमन गिल एक से अधिक बार ICC प्लेयर ऑफ द अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय क्रिकेटर भी बने.  इससे पूर्व गिल को जनवरी 2023 में इस सम्मान से पुरस्कृत किया गया था. जिसमें उन्होंने ODI क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक लगाया था.

सबसे ज्यादा रन

WhatsApp Group Join Now

टीम इंडिया के शुभमन गिल 1230 रन और 5 शतक के साथ वनडे  2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. एशिया कप के बाद गिल एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बेहतर रन बनाकर चमके उठें. गिल ने मोहाली में 74 रन और इंदौर में 104 रन बनाए. इस माह में उन्होंने 480 रन 80 के औसत और 99.37 के स्ट्राइक रेट से बनाए.

शुभमन का बयान

शुभमन गिल ने ICC प्लेयर ऑफ द अवॉर्ड जीतने पर कहा सितंबर माह के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार जीतकर मुझे खुशी हो रही है. इंटरनेशनल लेवल पर भारत को रिपर्जेंट करना और टीम के हित में योगदान देना बड़ा सौभाग्य है. 

मैं उस टीम के लिए एक उपयोगी योगदान देने में सफल रहा, जिसे एशिया कप 2023 जीतने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और फिर सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के विरूध एकदिवसीय सीरीज जीतने का सौभाग्य मिला. मैं इस अवसर पर टीम के सभी साथियों, परिवार और कोच को धन्यवाद देता हूं. 

डेंगू से उबर चुके हैं गिल

विश्व कप में गिल ने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला हैं जिसके बाद भी उनको पूर्व प्रदर्शन के आधार पर ' प्लेयर ऑफ द मंथ ' का अवॉर्ड मिला हैं. विश्व कप में एक भी मैच नहीं खेलने का कारण डेंगू हैं क्योंकि उनके चेन्नई पहुँचने पर उनको डेंगू हो गया था. हालांकि वे इस बीमारी से अब उबर चुके हैं.

जिसके बाद वह शनिवार को पहली बार भारत- पाकिस्तान के मैच में खिलने उतर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: World Cup 2023 :आतंकियों ने दी भारतीय टीम को धमकी, सिक्योरिटी चार गुना बढ़ाई गई

Tags

Share this story