ये है Shubman Gill की पावर हिटिंग! 6,6,6,6,6,6,6 और 6 ठोक पूरा किया तूफानी शतक, यहां देखें बेशुमार वीडियो

शुबमन गिल (Shubman Gill) ने आईपीएल (IPL 2023) के क्वालीफायर 2 में ऐसी तबाही मचाई है जिस देख फैंस की नींद उड़ गई है. गिल ने अहमदाबाद में विस्फोटक बल्लेबाजी करते शतक ठोक दिया है. गिल का ये आईपीएल सीजन 16 में तीसरा शतक है और गिल का ये तीसरा शतक 4 मैच अंदर आया है. गिल ने इस सीजन 4 मैचों में धमाकेदार खेल दिखाते हुए 3 शतक ठोक दिए है. इस मैच में गिल ने क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, कैमरून ग्रीन और आकाश मधवाल सभी को छक्के ठोके. गिल ने इस मैच में रूकने का नाम ही नहीं लिया और धमाकेदार पारी खेल छक्कों की मैादन पर बरसात कर दी.
गिल ने ठोका तूफानी शतक
गिल की इस शानदार पारी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो को देख फैंस खुशी से झूमते हुए नजर आ रहे हैं. गिल ने आते ही मैदान पर पहले संभलकर शुरूआत की और फिर 4 और के बाद हाथ खोलते हुए छक्के चौके जड़ दिए. गिल ने 49 गेंदों में 4 चौके और 8 छक्के के साथ 100 रन पूरे किए. इस दौरान गिल का स्ट्राइक रेट 204 का रहा.
गिल ने सभी गेंदाबाजों की कर दी धुलाई
गिल ने पहले क्रिस जॉर्डन के ओरव में छक्के चौकों की बरसात कर दी. फिर पीयष चावला को छक्के ठोक दिए. गिल ने कैमरून ग्रीन को शानदार अंदाज में छक्के लगाए. गिल के आगे मुंबई का कोई भी बल्लेबाजी टिक नहीं पाया और सभी गेंदबाज छक्के चौके खाते हुए नजर आए.
इस मैच में टॉस हारने के बाद गुजरात की टीम पहले बल्लेबाज कर रही है. गुजरात की टीम ने खबर लिखे जाने तक 16 ओवर में 1 विकेट खोकर 180 रन बना लिए हैं. गिल 123 और शाई शुदर्शन 32 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं.
GT vs MI की प्लेइंग 11
गुजरात
शुभमन गिल
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर)
साईं सुदर्शन
विजय शंकर
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
डेविड मिलर
राहुल तेवतिया
राशिद खान
मोहित शर्मा
नूर अहमद
मोहम्मद शमी
मुंबई
रोहित शर्मा (कप्तान)
इशान किशन (विकेटकीपर)
कैमरून ग्रीन
सूर्यकुमार यादव
टिम डेविड
तिलक वर्मा
क्रिस जॉर्डन
पीयूष चावला
जेसन बेहरेनडॉर्फ
कुमार कार्तिकेय
आकाश मधवाल
ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी