Shubman Gill: क्या अपने ही जाल में फंस गए हैं गिल? इस एक फैसले की चुका सकते हैं भारी कीमत

 
Shubman Gill: क्या अपने ही जाल में फंस गए हैं गिल? इस एक फैसले की चुका सकते हैं भारी कीमत

Shubman Gill: इंडिया और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच डोमिनिका में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम में अब तक बतौर ओपनर नजर आए शुबमन गिल (Shubman Gill) अपने ही जाल में फंसते हुए नजर आए. इस मैच में गिल ने अपनी ओपनिंग की पोजीशन त्याग कर दी और खुद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. गिल भारत के लिए लंबे समय से तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए आ रहे चेतेश्वर पुजारा को टक्कर देने चले थे लेकिन औंधे मुंह गिर गए. अब क्रिकेट जगत के जानकार मान रहे हैं कि शुबमन गिल ने ओपनिंग छोड़ नंबर तीन पर खेलने का जो फैसला लिया है वो उन पर ही उलटा पड़ सकता है.

कहा हुई है गिल से गलती

शुबमन गिल जब बतौर ओपनर पारी की शुरूआत करने के लिए आते थे तब उन्हें नई और ठोस गेंद मिलती थी और तो और इनके सामने स्पिन गेंदबाज बॉलिंग नहीं करते थे. अब जब वो नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए आए तो गेंद ओवर पुराना हो चुका था. गेंद ठोस नहीं रहा और उनके सामने वेस्टइंडीज के स्पिनर गेंदबाजी कर रहे थे. गिल जब डिफेंस करते हैं तो उनके हाथ थोड़ सख्त नजर आते हैं जबिक डिफेंस के टाइम आपके हाथ सॉफ्ट होने चाहिए. इसी के चलते गिल डिफेंस करते हुए 6 रन के निजी स्कोर पर जोमेल वारिकन की गेंद पर स्पिल में एलिक अथानाज़ को कैच थमा बैठे.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/MSDIAN___DEV/status/1679560185579442176?s=20

गिल का बतौर सलामी बल्लेबाज रिकॉर्ड

शुबमन गिल ने पारी की शुरूआत करते हुए ओपनर के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. गिल ने भारत के बतौर सलामी बल्लेबाज 16 टेस्ट मैच की 30 पारियों में 2 शतक और 4 अर्धशतक के साथ 921 रन बनाए थे. वहीं गिल 3 नंबर पर 1 मैच की एक पारी में अब तक 6 रन बना चुके हैं.

रोहित ने मैच से पहले ही कर दिया था खुलास

रोहित शर्मा ने मैच से पहले कहा था कि, “गिल खुद नंबर 3 पर खेलना चाहते हैं. उन्होंने इस बारे में राहुल भाई से बात की है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में पिछले कुछ समय में नंबर 3 और 4 पर अच्छा प्रदर्शन किया है. इससे टीम को भी मदद मिलती है. इसके साथ ही हमें बाएं-दाएं ओपनिंग कॉम्बिनेशन मिल जाएगा. हम बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जासवाल के साथ पारी की शुरूआत करेंगे.

मैच का पूरा हाल

इस मैच में वेस्टइंडीज की ओर से कप्तान क्रैग ब्रैथवेट और टेगेनरीन चंद्रपॉल पारी की शुरूआत करने के लिए आए हैं. वेस्टइंडीज की टीम देखते ही देखते 150 रनों पर ढेर हो गई. भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने 5 और रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट हासिल किए. भारत ने पहली पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट गंवाकर 312 रन बना लिए हैं. भारत के लिए रोहित शर्मा ने 103 और शुबमन गिल ने 6 रन बनाए. वहीं यशस्वी जायसवाल 143 और विराट कोहील 36 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव

Tags

Share this story