हिट शो के बावजूद Shubman Gill को क्यों किया जा रहा है दरकिनार? जानें असली वजह

 
हिट शो के बावजूद Shubman Gill को क्यों किया जा रहा है दरकिनार? जानें असली वजह

Shubman Gill: भारतीय टीम के 23 वर्षीय युवा बल्लेबाज शुबमन गिल इन दोनों शानदार फॉर्म से गुजर रहे है. इस समय वो ऑस्टेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज का हिस्सा है. इसके बावजूद उनकी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. टीम में इस वक्त बतौर सलामी बल्लेबाज के एक राहुल नजर आ रहे है. राहुल इन दिनों खतरनाक फॉर्म से गुजर रहे हैं. उनके बल्ले से इन दिनों रन नहीं निकल पा रहे हैं. जबकि गिल एक एक बाद एक तूफानी पारी खेलते जा रहे हैं. अब इंडिया को 17 फरवरी से दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के सामने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच सुबह 9:30 से खेलने वाली है. तो इससे पहले आज हम आपको पिछले कुछ समय में खेली गई शुबमन गिल की बेहतरीन परियों के बारे में बताने वाले हैं.

1 दिसम्बर को गिल ने जड़ा बांग्लादेश के खिलाफ शतक

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में 16 दिसंबर 2022 को गिल ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था. इस मैच में शुबमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया था. गिल ने अपनी इस पारी में 152 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से अपने 110 रन पूरे किए थे. गिल को मेहंदी हसन मिराज ने आउट किया था. ये शुबमन गिल के टेस्ट करियर का पहला शतक था.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/BCCI/status/1603676462217064448?s=20&t=BhKt9cU-lzOkr22tgOy22Q

2 - गिल ने श्रीलंका के खिलाफ जड़ा शतक

भारत और श्रीलंका के बीच 15 जनवरी की तीसरा वनडे मैच खेला गया. जहां ओपनर शुभमन गिल ने शतक जड़ा था. गिल का ये दूसरा वनडे इंटरनेशनल शतक था. गिल ने 89 गेंदों पर शतक पूरा किया. इस दौरान गिल ने 11 चौके और दो छक्का लगाया. गिल ने 97 गेंदों में 14 चौके और 2 छक्कों के साथ 116 रन की पारी खेली. गिल ने इस मैच में पहले रोहित और फिर विराट के साथ मिलकर भारत का स्कोर 34 ओवर में 226 रन तक पहुंचाया था.

https://twitter.com/BCCI/status/1614568297495924738?s=20&t=oMflGAsw39GUb4kyb1BARw

3 - शुबमन ने ठोका दोहरा शतक

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जनवरी को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में शुबमन गिल ने कहर बरपाते हुए अपने करियर का पहला दोहरा शतक ठोका था.भारत के लिए शुबमन गिल 149 गेंदों में 208 रन बनाकर आउट हुए. इस पारी में उन्होंने 19 चौके और 9 छक्के लगाए. इस पारी के दौरान शुबमन गिल का स्ट्राइक रेट 139.60 का रहा. गिल ने इस पारी में अर्धशतक और दोहरा शतक छक्के लगाकर पूरा किया.

https://twitter.com/BCCI/status/1615677073787596801?s=20&t=MSPhGbBR6y9JbTNx92OyAw

4 - गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में ठोका शतक

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 24 जनवरी को खेले गए तीसरे वनडे मैच में शुभमन गिल 78 गेंद में 112 रन बनाकर आउट हुए. ब्लेयर टिकनर ने उन्हें डेवोन कॉन्वे के हाथों कैच कराया. गिल ने अपनी पारी में 13 चौके और पांच छक्के लगाए.

https://twitter.com/BCCI/status/1620797708813602816?s=20&t=_2cqGkFVGrcDKbjAN2YC6g

5 - गिल ने ठोका पहला टी20 शतक

भारत और न्यजीलैंड के बीच 1 फरवरी को तीसरा टी20 मैच खेला गया. जिसमें भारत के लिए शुबमन गिल ने शतकीय पारी खेली. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों में 126 रन नाबाद बनाए. इस पारी के दौरान गिल ने 12 चौके और 7 छक्के लगाए. इस पारी में गिल का स्ट्राइक रेट 166.66 का रहा. ये गिल का पहला टी20 शतक है.

https://twitter.com/BCCI/status/1617852129359859712?s=20&t=dr5vYij3OTSdkhzmcOMYIg

धमाकेदार फॉर्में में हैंं गिल

इस तरह का धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद भी शुबमन गिल को भारत की टेस्ट टीम में जगह नहीं दी जा रही है. गिल टीम के युवा खिलाड़ी हैं. इसलिए उनसे पहली सीनियर खिलाड़ियों को उनके खराब फॉर्म के बावजूद टीम में जगह मिल जाती है. केएल राहुल टीम इंडिया के उपकप्तान हैं. ऐसे में टीम के कप्तान रोहित और मैनेजमेंट उनको बाहर करना नहीं चाहती है. जिसके चलते युवा खिलाड़ी शुबमन गिल को अपनी जगह शानदार प्रदर्शन के बाद भी खोनी पड़ती हैं.

टेस्ट में राहुल हैं फेल

केएल राहुल ने दिसंबर 2022 में बांग्लादेश में खेली गई टेस्ट सीरीज में कप्तानी की थी. जहां उन्होंने चार पारियों में अपना फ्लॉप शो जारी रखा था. उन्होंने दो टेस्ट मैचों की 4 पारियों में सिर्फ 57 रन बनाए थे. वो चारों पारियों में शुरूआत में ही आउट हो गए थे. इसके अलावा राहुल के आंक़ड़े भी उनके पक्ष में भी नहीं हैं. राहुल ने 2022 के बाद से 8 पारियों में सिर्फ 137 रन बनाए हैं. राहुल 9 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं.

शुबमन गिल का टेस्ट रिकॉर्ड

शुबमन गिल ने भारत के लिए अब तक बतौर ओपनर टेस्ट मैच में खेला है. उन्होंने भारत के लिए 13 टेस्ट मैच खेले हैं. जहां उन्होंने 25 पारियों में 736 रन बनाए हैं. जिसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं. ऐसे में अगर राहुल टीम में शामिल होते हैं तो टीम की ओपनिंग के लिए वो पहली पसंद होगे. ऐसे में गिल की जगह कहां बनेगी ये देखना दिलचस्प होगा.

ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे

Tags

Share this story