Shubman Gill: एक बार फिर चला गिल का बल्ला, कंगारूओं की धुनाई कर ठोक डाला पचासा
Shubman Gill: टीम इंडिया के 23 वर्षीय युवा सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल ने एक बार फिर अपने बल्ले से धमाकेदार कमाल दिखाया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच में अर्धशतक ठोक दिया है. गिल ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथा और अंतिम मैच में आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए शानदार खेल दिखाया है. गिल ने इस मैच में रोहित के साथ पारी की शुरूआत की. उन्होंने आते ही क्रीज पर चौकों की बारिश कर दी. गिल इस पूरी पारी के दौरान विस्फोटक अंदाज में नजर आए. गिल ने पहले रोहित के साथ 74 रनों की साझेदारी की फिर चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर पारी को 32 ओवर में 108 रन तक पहुंचा दिया है. भारतीय टीम लंच के समय तक 1 विकेट खोकर 108 रन बना चुकी है.
गिल ने ठोका पचासा
इस पारी में शुबमन गिल ने 103 गेंदों का अब तक सामना किया है. इस दौरान गिल ने 5 चौके और 1 छक्का भी ठोका है. गिल इस वक्त 58 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है. इस पारी में गिल का स्ट्राइक रेट 55.77 का है. इस समय गिल के साथ चेतेश्वर पुजार क्रीज पर मौजूद हैं. पुजारा 33 गेंदों में 14 रन बना चुके हैं.
मैच का पूरा हाल
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहली पारी में 167.2 ओवर में 480 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने शतक ठोके थे. जबकि अश्विन ने 6 विकेट अपने नाम किए थे. जिसके बाद भारतीय टीम पहली पारी में 108 रन बना चुकी है.
IND vs AUS की प्लेइंग 11
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान)
शुबमन गिल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
श्रीकर भरत
रविंद्र जडेजा
आर अश्विन
अक्षर पटेल
मोहम्मद शमी
उमेश यादव
ऑस्ट्रेलिया
उस्मान ख्वाजा
ट्रैविस हेड
मारनस लाबुस्चगने
स्टीवन स्मिथ (c)
पीटर हैंड्सकॉम्ब
कैमरन ग्रीन
एलेक्स केरी (w)
मिशेल स्टार्क
नाथन लियोन
टॉड मर्फी
मैथ्यू कुह्नमैन
ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े