SKY के आईकॉनिक मोमेंट ने मचाया धमाल, मैदान पर ही फैंस ने किया ये अजीबो-गरीब काम, देखें वीडियो

 
SKY के आईकॉनिक मोमेंट ने मचाया धमाल, मैदान पर ही फैंस ने किया ये अजीबो-गरीब काम, देखें वीडियो

Suryakumar Yadav: भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और दुनिंया के नंबर 1 टी20 बैटर सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के आईकॉनिक मोमेंट ने सोशल मीडिया पर गदर मचा दिया है. सूर्या के इस आईकॉनिक मोमेंट को देख फैंस जोरदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले गए सुपर 12 के अंतिम मैच का है. ये मैच बीते रविवार को खेला गया था. इस मैच में इंडिया ने जिम्बाब्वे को 71 रनों से हार दिया था.

सूर्या ने ठोका अर्धशतक

इस मैच में सूर्या ने 23 गेंदों में 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. इस पारी में सूर्या ने 5 चौके और 3 छक्के मारे. सूर्या यहीं नहीं रूके और उन्होंने पारी की आखिरी दो गेंदो पर 1 चौके और 1 छ्क्का ठोक 10 रन बनाए. इस पारी में सूर्या ने 25 गेंदों 61 रन बनाए. जहां उन्होने 6 चौके और 4 छक्के जड़े.इस पारी के आखिरी ओवर में सूर्या ने जमकर छक्के चौके कूटे.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ICC/status/1589212824420732930?s=20&t=1S7KWz7C_7PtRo1vvYlAhw

सूर्या का छक्का बना आईकॉनिक मोमेंट

इस मैच में पारी के आखिरी ओवर में सूर्या ने एक ऐसा शॉट खेला जो आईकॉनिक मोमेंट बन गया. दरअसल सूर्या ने वैसे तो इस पूरी पारी में गदर मचाते हुए छक्के चौकों की बरसात की लेकिन उन्होंने 19 वें ओवर की तीसरी गेंद पर जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज नगावारा को पिच पर बैठकर एक स्कूप शॉट खेलते हुए थर्डमैन की ओर शानदार छक्का जड़ा. ये शॉट ही टी20 वर्ल्ड कप का आईकॉनिक मोमेंट बन गया.

मैच का पूरा हाल

इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी हुए केएल राहुल के 51 और सूर्या के 61 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम को आर अश्विन ने 3, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट लेकर 17.2 ओवर में 115 रनों पर ढेर कर दिया. भारत ने ग्रुप 2 में 5 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक लेते हुए नंबर 1 के स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story