SL vs ENG: श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच होगी जोरदार टक्कर, जानें पिच, मौसम और टीम्स का हाल

 
SL vs ENG: श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच होगी जोरदार टक्कर, जानें पिच, मौसम और टीम्स का हाल

श्रीलंका और इंग्लैंड (SL vs ENG) के बीच शनिवार यानी, 12 नवम्बर को टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) में जोरदार टक्कर देखने को मिलने वाली है. जहां श्रीलंका इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है तो वो ऐसे में मैच जीतकर इंग्लैंड का खेल बिगाड़ना चाहेगी. क्योंकि ये मैच इंग्लैंड के लिए करो या मरो वाला मैच होने वाला है.

इस मैच को अगर इंग्लैंड जीत जाती है तो वो ग्रुप 1 से न्यूजीलैंड के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली दूसरी टीम बन जाएगी. जबकि श्रीलंका इंग्लैंड को हरा देती है तो ऑस्ट्रेलिया की टीम सीधे सेमीफाइनल एंट्री मार जाएगी. ऐसी हालत में जहां श्रीलंका अंतिम मैच जीत टी20 वर्ल्ड कप से विदाई लेना चाहेगी तो वहीं इंग्लैंड सेमीफाइनल में जाना चाहेगी.

WhatsApp Group Join Now

ये मैच दोनों टीमों के बीज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में होगा.इस मैच में श्रीलंका की कमान दसुन शनाका (Dasun Shanaka) के हाथों में होगी तो इंग्लैंड को जोस बटलर (Jos Buttler) संभालते हुए नजर आएंगे.

https://twitter.com/ICC/status/1588777302690828288?s=20&t=0prRWxT5fhmedgz0V06OXQ

पिच और वेदर रिपोर्ट (Pitch & Weather Reports)

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर बल्लेबाजों को काफी फायदा मिलता है. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ज्यादातर मैच में जीत हासिल की है. इसलिए टॉस जीतकर इस पिच पहले बल्लेबाजी करना सही निर्णय रहेगा. इस पिच का औसत स्कोर 160 है. वहीं मौसम की बात करें तो मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की भी संभावना है.

कब और कहां देखें लाइव

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच सुपर 12 का 24वां मुकाबला गुरुवार को सिडनी में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 मिनट से शुरू होगा. भारत में इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स के चैनल्स और डिज्नी प्ल्स हॉटस्टार के एप और वेबसाइट पर किया जाएगा.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

श्रीलंका

पथुम निसंका
कुसल मेंडिस (विकेट कीपर)
धनंजय डी सिल्वा
चरिथ असलंका
भानुका राजपक्षे
दसुन शनाका (कप्तान)
वणिंदो हसरंगा
प्रमोद मदुशन
महेश तीक्षणा
कसुन रजिथा
लाहिरू कुमारा

इंग्लैंड

जोस बटलर (विकेट कीपर और कप्तान)
अलेक्स हेल्स
मोईन अली
लियाम लिविंगस्टोन
हैरी ब्रूक
बेन स्टोक्स
सैम करन
डेविड मलान
क्रिस वोक्स
आदिल राशिद
मार्क वुड

ये भी पढ़ें : Suryakumar Yadav ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर की कुटाई, जड़े 5 आसमान चीरते छक्के, देखें वीडियो

Tags

Share this story