Women’s T20 World Cup 2023: साउथ अफ्रीका में आज से आईसीसी महिला टी20 विश्व कप (ICC Women’s T20 World Cup 2023) की शुरूआत हो गई है. जहां आज पहला मैच साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच होने वाला है. तो वहीं भारतीय टीम को अपना पहला मैच 12 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. इस मैच से पहले ही टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. जिसने वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले ही भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया है. जी हां भारतीय टीम की विस्फोटक सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) चोट के चलते मैच से बाहर हो चुकी हैं.
केपटाउन में होगा मैच
भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच ये मैच केपटाउन में शाम 6:30 बजे खेला जाएगा. इस मैच में दो दिन का समय बाकी है. उससे पहले मंधाना का ऐसे चोटिल हो जाना चिंता का सबस है. महिला टी20 क्रिकेट वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान की टीमों के ग्रुप 2 में रखा गया है.
अभ्यास के दौरान चोटिल हुईं मंधाना
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना अभ्यास के दौरान चोटिल हो गई है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि मंधाना पहले मैच से बाहर हो सकती हैं. अभी तक इस पर को आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. मंधाना के उपर भारत की पूरी टीम निर्भर हैं. वो टीम के सबसे जरूरी खिलाड़ी हैं ऐसे में उनका चोटिल होना टीम के लिए खतरा बना सकता है.

आपको बता दें कि भारत पाकिस्तान मैच की तैयारी के दौरान स्मृति मंधाना की उंगली में चोट लग गई है. मंधाना की इस चोट पर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आने के चलते अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. स्मृति मंधाना को पहले मैच में खिलाकर बीसीसीआई कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगा. ऐसे में हो सकता है कि वो पाकिस्तान के खिलाफ टीम से बाहर नजर आएं.
स्मृति मंधाना के आंकडे
भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) से हर टीम खौफ खाती है. इस समय मंधान बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहीं हैं. मंधान ने 2022 में 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 36.88 की औसत और 134.41 के स्ट्राइक रेट से 332 रन बनाए हैं.
मंधाना ने 112 टी20 मैचों की 108 पारियों में 2651 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 20 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं. मंधाना भारत की ओर से टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर हैं.
Women’s T20 World Cup 2023

कब और कहां होंगे भारत के मैच
पहला मैच – 12 फरवरी भारत बनाम पाकिस्तान केपटाउन
दूसरा मैच – 15 फरवरी भारत बनाम वेस्टइंडीज केपटाउन
तीसार मैच – 18 फरवरी भारत बनाम इंग्लैंड पोर्ट एलिजाबेथ
चौथा मैच – 20 फरवरी भारत बनाम आयरलैंड पोर्ट एलिजाबेथ
ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े