Virat Kohli Rohit Sharma: भारतीय दिग्गज ने रोहित और कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा अभी उनके पास है काफी टाइम
Virat Kohli Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) काफी लंबे समय से टी20 फॉर्मेट से बाहर चल रहे हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों को चयनकर्ताओं ने लगातार चार टी20 सीरीज से टीम से बाहर रखा है. अब टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ बिना रोहित शर्मा और विराट कोहली के पांचवी सीरीज खेलने वाली है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ये दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट खेलते हुए दिखे थे. इसके बाद इन सीनियर खिलाड़ियों को आराम करने की कहकर न्यूलीलैंड के खिलाफ हुई सीरीज से बाहर कर दिया गया था और टी20 में नया कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया गया था.
अब लगातार पांच टी20 सीरीज से बाहर रहने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों का टी20 करियर लगभग खत्म माना जा रहा है. चयनकर्ता भी इस बात की ओर कई बार इशारा कर चुके हैं. ऐसे में इनके टी20 करियर को लेकर टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बात की है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि इन दोनों के पास अभी टी20 के लिए काफी समय है.
गांगुली ने एक स्पोर्ट्स चैनल के साथ बात करते हुए कहा कि, मेरी राय में विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों के पास अभी भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जगह है. मुझे समझ नहीं आता कि उन्हें क्यों नहीं टीम में लिया जा रहा है. गांगुली के बयान से साफ लगाता है वो इन दोनों खिलाड़ियों को अभी टी20 प्रारूप में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए देखना चाहते हैं.
- इन दिनों टी20 टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है और टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक ही कप्तान होंगे. जबिक इंडिया नई टीम के साथ मैदान पर उतरेगी जिसमें शायद ही रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए कोई जगह हो.
- रोहित शर्मा ने भारत के लिए 148 टी20 मैचों की 140 पारियों में 4 शतक और 29 अर्धशतकों के साथ 3853 रन बनाए है. इस दौरान उनके बल्ले से 348 चौके और 182 छक्के निकले हैं.
ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव