स्पॉट फिक्सिंग: श्रीसंत बोले- मैं 13 लोगों का नाम नहीं ले सकता, आईपीएल और विवाद का पुराना नाता हैं

 
स्पॉट फिक्सिंग: श्रीसंत बोले- मैं 13 लोगों का नाम नहीं ले सकता, आईपीएल और विवाद का पुराना नाता हैं

"2013 में आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के चलते फास्ट बॉलर एस श्रीसंत पर बैन लगा था। उनका कहना है कि मैं उन 13 लोगों का नाम नहीं ले सकता।"

आईपीएल के दूसरे चरण का मैच चल रहा है। ऐसे समय में एक वेब पोर्टल से बात करते हुए श्रीसंत का बयान सुर्खियों में है। उन्होंने कहा, एक ओवर में 14 रन चाहिए थे गेंदबाजी मैं कर रहा था, मैनें चार गेंदों पर पांच रन दिए थे, कोई नो वाइड गेंद नहीं की, यहां तक की मेरी कोई भी गेंद धीमी नहीं थी। मेरे पैर में 12 सर्जरी के बाद मैं 130 किमी रफ्तार से ज्यादा की गेंदें फेंक रहा था। मैं भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए कोशिश रहा था। ऐसे में मैं 10 लाख रुपये के लिए स्पॉट फिक्सिंग क्यों करूंगा।"

https://twitter.com/Sportskeeda/status/1442713518730477568?s=19

2013 में शिल्पा शेट्टी के राजस्थान रॉयल्स के कुछ खिलाड़ियों का नाम फिक्सिंग में आया था। आरोप लगने के बाद एस श्रीसंत के साथ-साथ दो अन्य खिलाड़ियों अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि आरोपों से मुक्त होने के बाद सर्वोच्च न्यायालय ने साल 2019 में श्रीसंत पर से आजीवन प्रतिबंध हटा दिया था। 

WhatsApp Group Join Now

श्री वसंत बातचीत के दौरान बताते हैं कि, किसी पर आरोप लगाना अच्छी बात नहीं है, जब मैं 2015 में बाहर आया तो सुप्रीम कोर्ट में तेरह अन्य लोगों के नाम भी थे, मैं इतना कह सकता हूं कि मेरा परिवार दोस्त और परिजन सब मुश्किल दौर से गुजरे, वह अनुभव मौत की तरह था। अगर वह मेरे और मेरे दोस्तों के साथ होता तो मैं उन 13 दोषियों का नाम नहीं लेता, जब तक यह कोर्ट में साबित नहीं हो जाता तो मैं किसी एक का नाम नहीं लेता।"

https://youtu.be/f8GrYVLijFU

ये भी पढ़ें: रिटायरमेंट के बाद भी करोड़ों कमाते हैं सचिन तेंदुलकर, जानिए उनकी कमाई के रास्ते और कुल संपत्ति

Tags

Share this story