SRH vs RCB Match Prediction: हैदराबाद को रौंदने के लिए बैंगलोर है तैयार, ये खतरनाक आंकड़े देख दंग रह जाएंगे आप

 
SRH vs RCB Match Prediction: हैदराबाद को रौंदने के लिए बैंगलोर है तैयार, ये खतरनाक आंकड़े देख दंग रह जाएंगे आप

SRH vs RCB Match Prediction: सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (SRH vs RCB) के बीच कल यानी गुरूवार, 18 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम आईपीएल (IPL 2023) का 65वां मैच खेला जा रहा है. एडेन मार्करम और फाफ डू प्लेसिस इस मैच में एक्शन में नजर आने वाले हैं. ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच काफी धीमी है. यहां बल्लेबाजों के लिए रन बनाना थोड़ा मुश्किल होता है और इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है. इस मैदान पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 196 और दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 198 रन है. यहां का उच्चतम स्कोर 209 रन है. तो आइए आपको इस मैच में पहले हम आपको बताते हैं कि कौन किस पर भारी है और कौन से टीम के खिलाड़ी मजबूत साबित होंगे और किस टीम के हाथों जीत लग सकती है.

ओपनर्स में कांटे आरआर हावी

हैदराबाद के अभिषेक शर्मा ने 8 मैचों में 203 और मयंक अग्रवाल ने 9 मैचों में 187 रन बनाए है. इनकी ओपनिंग बिल्कुल भी नहीं चल रही है. बैंगलोर को विराट कोहली और फाफ डूप्लेसी लगातार धमाकेदार शुरूआत दिलाते हुए नजर आ रहे हैं. जबिक मुंबई के लिए रोहित शर्मा लगातार ओपनिंग में फेल होते हुए दिखाई दे रहे हैं. बैंगलोर के लिए विराट 11 मैच में 419 और फाफ 10 मैचों 511 रन बना चुके हैं. 

WhatsApp Group Join Now

मिडिल ऑर्डर में राजस्थान भारी

वहीं बैंगलोर की टीम इस क्षेत्र में कमजोर नजर आ रही है. बैंगलोर के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 10 मैचों में 3 अर्धशतकों के साथ 272 रन बनाए हैं. यहां दोनों पर मुंबई की टीम बैंगलोर पर भारी है. हैदराबाद के लिए मिडिल ऑर्डर में सिर्फ राहुल त्रिपाठी 10 मैचों में 237 रन बना पाए हैं. राहुल के अलावा हेनरिक क्लासेन ने 8 मैच में 215 रन बनाए है. इसके अलावा पूरा मिडिल ऑर्डर फ्लोप रहा है. ऐसे में लखनऊ यहां भी बाजी मार रहा है.

गेंदबाजी में बराबर की टक्कर

एसआरएच के लिए मयंक मार्खड़े शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. हैदराबाद के लिए मयंक 8 मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं. बैंगलोर के लिए गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं. सिराज 10 मैचों में 15 विकेट ले चुके हैं तो वहीं टीम के लिए हर्षल पटेल भी 10 मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं.

https://twitter.com/RCBTweets/status/1658783799470354432?s=20

पब्लिक पोल- पब्लिक पोल की माने तो इस मैच में 51% लखनऊ सुपर जायंट्स और 49% सनराइजर्स हैदराबाद के जीतने के चांस हैं.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story