भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का एलान, जानें कौन हुआ आउट, कौन हुआ इन

 
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का एलान, जानें कौन हुआ आउट, कौन हुआ इन
श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 4 मार्च से शुरू होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. महत्वपूर्ण डब्ल्यूटीसी (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) अंक हासिल करने के प्रयास में यह सीरीज श्रीलंका की लिए अहम है. टीम की अगुवाई नियमित कप्तान और सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने करेंगे. दिग्गज ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज टीम का हिस्सा है जिन्होंने बोर्ड के साथ अपने अनुबंध के मुद्दों को साफ कर दिया है. यह उनकी भारत के खिलाफ आखिरी सीरीज होने की संभावना है और वह इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाने के इच्छुक होंगे. धनंजय डी सिल्वा उप-कप्तान होंगे जबकि कुसल मेंडिस की भागीदारी फिलहाल फिटनेस की समस्या की वजह से साफ नहीं है. वह टी-20 टीम का भी हिस्सा है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टी-20 मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर नहीं पाए है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के आधिकारिक बयान में कहा गया, "इस बीच निरोशन डिकवेला और धनंजय डी सिल्वा को चोटिल कुसल मेंडिस और महेश थीक्षाना के स्थान पर टी-20 टीम में शामिल किया गया है. मेंडिस और थीकशाना दोनों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 वें टी -20 मैच में हैमस्ट्रिंग की चोट का सामना करना पड़ा. महेश थीक्षाना देश लौटेंगे जबकि वानिंदु हसरंगा भी ऑस्ट्रेलिया से स्वदेश लौटेंगे." श्रीलंकाई टीम ने अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में केवल दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है. वे 100% अंकों के साथ ICC WTC 2021-23 अंक तालिका में शीर्ष पर है. वहीं भारत 49.07% अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है.

भारत के खिलाफ सीरीज के लिए श्रीलंका की टेस्ट टीम:

दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), पथुम निसानका, लाहिरू थिरिमाने, धनंजय डी सिल्वा (उप-कप्तान), कुसल मेंडिस (फिटनेस के अधीन), एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, चरित असलंका, निरोशन डिकवेला, चमिका करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा, सुरंगा लकमल, दुष्मंथा चमीरा , विश्व फर्नांडो, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रेमा, लसिथ एम्बुलडेनिया

यह भी पढ़ें : ICC महिला विश्व कप 2022 में टीम की उप-कप्तान होंगी हरमनप्रीत कौर

Tags

Share this story