श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, कहा- "नई पीढ़ी को रास्ता देने का समय आ गया है"

 
श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, कहा- "नई पीढ़ी को रास्ता देने का समय आ गया है"

श्रीलंका के अनुभवी ऑलराउंडर इसुरु उदाना (Isuru Udana) ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. स्टार ऑलराउंडर ने अचानक से यह फैसला लेकर सभी को चौंका दिया है. 33 वर्षीय क्रिकेटर ने शनिवार को अपने संन्यास का ऐलान किया है.

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज उदाना ने भावुक सन्देश के साथ अपने रिटायरमेंट की घोषणा की. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि समय आ गया है कि अब मैं नए पीढ़ी के लिए रास्ता दूं. इस श्रीलंकाई ऑलराउंडर ने अपने सभी फैंस का धन्यवाद किया और कहा कि उन्हें देश का प्रतिनिधित्व करते हुए गर्व है. वह भविष्य में साथी खिलाड़ियों की मदद करते रहेंगे."

बता दें कि उदाना ने श्रीलंका के लिए 21 वनडे और 35 अंतराष्ट्रीय T20 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने दोनों प्रारूपों में कुल मिलाकर 45 विकेट लिए. उन्होंने वन-डे में 18 और टी-20 में 27 विकेट हासिल किए. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने हाल ही में भारत के खिलाफ T20I श्रृंखला में हिस्सा लिया, लेकिन एक भी विकेट लेने में नाकाम रहे.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: Tokyo Olympic - सेमीफाइनल में हारीं पीवी सिन्धु, वर्ल्ड नंबर 1 ताई जू ने सीधे सेटों में दी मात

Tags

Share this story