पूर्व कप्तान राणातुंगा को करारा जवाब देकर Team India के समर्थन में उतरा Srilanka Cricket Board, शिखर की टीम को बताया अनुभवी

 
पूर्व कप्तान राणातुंगा को करारा जवाब देकर Team India के समर्थन में उतरा Srilanka Cricket Board, शिखर की टीम को बताया अनुभवी

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने पूर्व कप्तान अर्जुन राणातुंगा की उस आलोचना पर करारा जवाब दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि शिखर धवन की टीम दूसरे दर्जे की भारत की टीम है और इस टीम का दौरा करना श्रीलंका का अपमान है. 

बता दे कि श्रीलंका बोर्ड ने राणातुंगा के बयान पर तर्क सहित जवाब देकर भारतीय टीम की तारीफ की हैं.

क्या कहा था पूर्व कप्तान ने

पूर्व कप्तान राणातुंगा ने भारतीय टीम पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि , ‘यह दूसरी श्रेणी की भारतीय टीम है और उनका यहां आना हमारी क्रिकेट का अपमान है.

मैं टेलीविजन मार्केटिंग की जरूरतों को पूरा करने के लिए उनके साथ खेलने पर सहमत होने के लिए वर्तमान प्रशासन को दोषी मानता हूं.’

WhatsApp Group Join Now

बोर्ड ने दी यह प्रतिक्रिया

श्रीलंका क्रिकेट ने अपने बयान में कहा-
 
'हमारे देश पर आने वाली भारत की यह टीम अनुभवी है क्योंकि इस टीम के 20 में से 14 सदस्य सभी फॉर्मेटों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और यह दूसरे दर्जे की टीम नहीं है.'

श्रीलंका क्रिकेट ने कहा कि यह विश्व क्रिकेट का नया तरीका है. खासतौर पर आईसीसी के पूर्णकालिक देशों में क्योंकि ये देश अलग-अलग फॉर्मेटों के लिए अलग-अलग टीम बनाते हैं. 

भारतीय टीम ने शुरू किया अभ्यास

https://twitter.com/OfficialSLC/status/1410975039722164225?s=20

शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने शुक्रवार को कोच राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में अभ्यास शुरू कर दिया हैं.

भारत और श्रीलंका के बीच पहले 13 जुलाई से वनडे सीरीज खेली जाएगी और उसके बाद तीन मैचों की ही टी20 सीरीज आयोजित होगी.

ये भी पढ़ें: इरफान पठान ने की विराट कोहली की तारीफ तो ट्रोलर ने ‘चमचा’ कहकर पुकारा, ऑलराउंडर ने दी यह प्रतिक्रिया

Tags

Share this story