TATA IPL 2022: इन मैदानों पर खेले जाएंगे IPL के मुकाबले, जोनें पिच रिपोर्ट और कुछ मजेदार आंकड़े

  
TATA IPL 2022: इन मैदानों पर खेले जाएंगे IPL के मुकाबले, जोनें पिच रिपोर्ट और कुछ मजेदार आंकड़े

आईपीएल (TATA IPL 2022) के 15वें सीजन में 10 टीमें खेलती हुई नजर आने वाली हैं. इन 10 टीमों को 5-5 के दो ग्रुप में रखा गया है. इन सभी टीमों को आईपीएल में 14-14 मैच खेलने हैं. ये 10 टीमें अपने मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम, ब्राबोर्न स्टेडियम, डी वाई पाटिल स्टेडियम और पुणे के एमसीए स्टेडियम पर खेलने वाली है.

इस बार जहां मुंबई के वानखेड़े और डी वाई पाटिल स्टेडियम में 20-20 मैचों होंगे तो वहीं मुंबई के ही ब्राबोर्न और पुणे के एमसीए स्टेडियम में 15-15 मैच होंगे. इसके साथ ही ग्रुप स्टेज में कुल 70 मैच होंगे. आईपीएल की हर टीम को वानखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियम में चार-चार जबकि ब्रेबोर्न और एमसीए स्टेडियम में तीन-तीन मैत खेलने हैं. तो आइए अब इन ग्राउंड्स की पिच रिपोर्ट और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं .

1- वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium)

वानखेडे स्टेडियम (Wankhede Stadium) की पिच रिपोर्ट पर नजर डालें तो ये बल्लेबाजों के लिए मददगार होगी. यहां आईपीएल का औसत स्कोर देखें तो 180-190 है लेकिन अगर टीम की शुरूआत बेहतर रहती है तो टीम 200 का आंकड़ा भी पार कर सकती है. ये पिच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को दूसरी पारी में भी मदद करती है. वानखेडे स्टेडियम की बाउंड्री शॉर्ट हैं और आउटफील्ड तेज है जिसके चलते यहां बल्लेबाजों को मदद मिलना पक्का है.

यहां अब तक कुल 7 अन्तर्राष्ट्रीय टी20 मैच हुए हैं. जिनमें 2 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली जबकि 5 बारी दूसरी बार बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती हैं. यहां सर्वाधिक स्कोर 240 है जबकि सबसे कम स्कोर 172 रन है.

2 - डी वाई पाटिल स्टेडियम (Dy Patil Stadium)

यहां की पिच बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों को भी मदद करती है. इस पिच पर अक्सर तेज उछाल भी देखने को मिलता है. यहां का औसत स्कोर 160-170 है. इस पिच का न्यूनतम स्कोर 82 रन हैं तो उच्चतम स्कोर 190 रन है. यहां कम स्कोर के मुकाबले ज्यादा देखने को मिल सकते हैं.

3 - ब्राबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium)

ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है. यहां पर गेंदबाजों के लिए भी मदद है. यहां स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा विकेट झटकने के मौके मिलते हैं. इस पिच का औसत स्कोर 155-165 रन हैं. यहां लक्ष्य का पीछा करना हमेशा टीमों के लिए एक अच्छा निर्णय सबित होता है. यहां हुए कुल 8 टी20 मुकाबले में 6 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली और 2 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है.

4 - एमसीए स्टेडियम (MCA stadium)

एमसीए स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों की मददगार है. यहां पर पहली पारी में औसतन स्कोर 165-175 रन है. जो यहां की हालतों को देखते हुए डिफेंड करने के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद है. इस पिच का न्यूनतम स्कोर 101 रन हैं तो उच्चतम स्कोर 201 रन है. यहां पर 3 टी20 में से 1 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली और 2 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है.

आईपीएल का ओपनिंग मैच 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ आईपीएल का पहला मुकाबला खेलना है

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022: MS Dhoni का चीते जैसी रफ्तार में दिखा जलवा, जोनें उनके ये रिकॉर्ड

जरूर देखें : IPL Unknown Facts: अगर आप नहीं जानते IPL का इतिहास तो यह वीडियो आपके लिए बेहद खास, जानिए रोचक तथ्य

https://www.youtube.com/watch?v=sU_WHUnD9go

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी